1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर से चोटी पर जोकोविच

५ नवम्बर २०१२

सर्बिया के नोवाक जोकोविच फिर से एटीपी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे. उन्हें इस साल चोटी से हटाने वाले टेनिस स्टार रोजर फेडरर को अब कोई आशंका नहीं है कि साल का अंत जोकोविच दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी के रूप में करेंगे.

तस्वीर: Reuters

जुलाई में विंबलडन जीतने के बाद फेडरर ने जोकोविच को शीर्ष से हटा दिया, लेकिन चार महीने बाद सोमवार को सर्बिया के जोकोविच फिर से अपनी पुरानी जगह हासिल कर रहे हैं. और चूंकि स्विट्जरलैंड के स्टार सीजन के अंत में होने वाले लंदन के एटीपी वर्ल्ड टूर के फाइनल में पिछले साल का बेहतरीन प्रदर्शन दोहराने में विफल रहे हैं, ओ2 एरेना में जीत कर भी उन्हें 2012 खत्म होने से पहले रैंकिंग में पहली जगह नहीं मिलेगी.

इस हकीकत से वाकिफ फेडरर ने कहा, "हम जानते हैं कि असली नंबर एक कौन है." फेडरर ने कहा कि इस पर अब और बहस नहीं होनी चाहिए कि नोवाक नंबर एक होंगे. "आप नंबर एक पर इत्तफाक से नहीं पहुंचते. रैंकिंग दिखाता है कि आपने पिछले 365 दिनों में कैसा खेल दिखाया है. दो महीने में ऑस्ट्रेलियन ओपन के समय हालत बदल सकती है, लेकिन फिलहाल यह साफ है."

फेडरर: जोकोविच असली नंबर एकतस्वीर: AP

पिछले हफ्ते पेरिस मास्टर्स में अपने टाइटल को बचाने के लिए फेडरर जब कोर्ट पर उतरे तभी यह साफ हो गया था कि उनकी नंबर एक वाली जगह छिन जाएगी. फेडरर ने पेरिस टूर्नामेंट से बाहर होने की यह दलील दी थी कि वे लगातार बाजेल, पेरिस और लंदन में नहीं खेल सकते. वे बाजेल के हैं और बाजेल टूर्नामेंट उनके लिए और शहर के लिए महत्वपूर्ण है. फेडरर ने कहा, "मैंने इसे सबकुछ दिया है. मैंने पिछले डेढ़-दो साल में बहुत सारा टेनिस खेला है और मुझे खुशी है कि मैं फिर से नंबर एक पर लौटा."

अपने करियर के अंत की ओर जा रहे फेडरर ने कहा, "स्वाभाविक रूप से ऐसा समय होता है जब आपको कम से कम एक ग्रैंड स्लैम जीतना होता है, या कम से कम 5 से 10 टाइटल, इसलिए हम सिर्फ नंबर वन पर कूदकर पहुंचने और उसके बाद उसे खोने की बात नहीं कर रहे. यह एक पूरी प्रक्रिया है, जिसके लिए बहुत बलिदान चाहिए." फेडरर ने कहा कि इस समय वे यह सब करने को तैयार हैं, इसलिए अगले साल का कार्यक्रम तैयार करने में जुटे हैं.

हालांकि जोकोविच 2011 जैसी ऊंचाई हासिल करने में विफल रहे हैं, जब उन्होंने चार में तीन ग्रैंड स्लैम जीते थे. इस साल वे ऑस्ट्रेलियाई ओपन का ताज बचाने में कामयाब रहे. इसके अलावा वे फ्रेंच और यूएस ओपन में फाइनल तक पहुंचे जहां वे स्पेन के नडाल और ब्रिटेन के एंडी मरे से हार गए. लंदन टूर्नामेंट से पहले 25 वर्षीय जोकोविच ने कहा है कि लंबे सीजन के अंत में टॉप हालत में रहना मुश्किल है. उन्होंने कहा, साल के इस समय हमेशा टॉप फॉर्म में रहना संभव नहीं होता. लंबे सीजन का असर आपको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित कर सकता है, लेकिन यह एक अहम टूर्नामेंट है और निश्चित रूप से अच्छा करना चाहता हूं.

इस बीच फेडरर ने एंडी मरे की इस मांग का समर्थन किया है कि टेनिस में और ज्यादा ड्रग टेस्टिंग होनी चाहिए. डोपिंग के सिलसिले में होने वाले ब्लड टेस्ट के बारे में उन्होंने कहा, "मैं महसूस करता हूं कि छह या सात साल पहले के मुकाबले मेरा कम टेस्ट हो रहा है, दरअसल मैं नहीं जानता कि हमारा कम टेस्ट क्योंकि हो रहा है." उन्होंने कहा कि खेल को साफ रखना जरूरी है. "इस सिलसिले में हमारा अच्छा इतिहास है, और हम चाहते हैं कि भविष्य में भी ऐसा ही रहे."

एमजे/एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें