1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिलीपींस की सड़कों पर सुपरमैन

१४ अक्टूबर २०११

हवा में उड़ते, ऊंची इमारतों से छलांग लगाते, जंगलों और नदियों को बड़े मजे में पलक झपकते पार करते सुपरमैन को तो आपने खूब देखा होगा, जमीन पर हमारी आपकी तरह चलते देखना है तो कालंबा आइए.

तस्वीर: AP

फिलीपींस के कालंबा का यह सुपरमैन पेशे से एक फैशन डिजाइनर है और काम के वक्त चश्मा चढ़ी आखों के साथ कपड़े डिजाइन करता नजर आता है. काम से फुर्सत मिलते ही हर्बर्ट चावेज खुद की बनाइ सुपरमैन वाली चुस्त पोशाक पहन कर तैयार हो जाते हैं. हफ्ते में कम से कम एक बार चावेज ऐसा जरूर करते हैं और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलते हैं जो उन्हीं की तरह अलग अलग पोशाकों में होते हैं. सुपरमैन जैसा बनने के पीछे उनकी अपनी दलील है, "मैं सुपरहीरोज को पसंद करता हूं, मैं सुपरमैन के रूप में खुश हूं, मुझे इस बात से और खुशी मिलती है कि फिलीपींसवासियों को लगता है कि सुपरमैन फिलीपींस में रहता है जिसके वे रूबरू हो कर बात कर सकते हैं."

तस्वीर: dapd

हर्बर्ट चावेज की आंखों को भी सुपरमैन बचपन में ही भा गया. बचपन की यह दीवानगी समय बीतने के साथ कम होने के बजाय बढ़ती गई. पहले पहल सुपरमैन के खिलौने आए, फिर उसके बड़े बड़े पुतले, पोस्टर, कॉमिक, मग, पर्दे, कालीन, चादर, तकिये, कूड़े का डिब्बा. इन सबसे भी जब जी नहीं भरा तो उन्होंने खुद को ही सुपरमैन में तब्दील करने का फैसला कर लिया. प्लास्टिक सर्जरी ने इसे कॉमिक किताबों के सुपरहीरो जैसा बना दिया है. पर यह सब इतना आसान भी नहीं था.

1998 में दाने भरे चेहरे और गहरे रंग वाले चावेज ने सुपरमैन बनने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेना शुरु किया. चावेज बताते हैं, "विदेशों में आपको मेडिकल इंश्योरेंस के साथ ही सर्जरी कराने से पहले मेडिकल टेस्ट देना होता है. यहां फिलीपींस में यह इतना मुश्किल नहीं है. यह फैसला खुद सर्जरी कराने वाले को करना होता है और किस्मत से फिलीपींस के डॉक्टर इसमें कुशल हैं."

तस्वीर: © 2006 Warner Bros. Ent.

सबसे पहले चावेज ने अपनी नाक तीखी कराई उसके बाद ठुड्डियों को दुरुस्त करवाया, फिर होठों को भरा पूरा बनाने के लिए सिलिकॉन के इंजेक्शन दिए गए. पेट के उभार को सपाट करने के लिए लाइपोसक्शन और नितंबों को पुष्ट बनाने के लिए इम्प्लांट का सहारा लिया. एक एक चीज पर हजारों हजारों डॉलर का खर्चा आया, वो भी ऐसे देश में जहां मेडिकल सुविधाएं पश्चिमी देशों के मुकाबले काफी सस्ती हैं पर चावेज पूरा खर्च नहीं बताते.

सुपरमैन के कॉस्ट्यूम में न हों तो चश्मे वाले चावेज क्लार्क केंट की याद दिलाते हैं. जी हां वही सुपरमैन का छद्मवेष. केंट के जैसे ही वो सीधी मांग निकालते हैं लेकिन सुपरमैन बनने के बाद भी उनके बालों का स्टाइल नहीं बदलता, काली लटें बाईं तरफ झूलती रहती हैं.

पूरी पोशाक में हों तो चावेज सुपरमैन की तरह ही दिखते हैं लेकिन फिर भी वह कुछ और सर्जरी कराकर सुपरमैन के और करीब पहुंचना चाहते हैं. चावेज अब इससे आगे निकल कर सिक्स पैक बनाने की तैयारी में हैं इसके साथ ही वह कुछ खास इंजेक्शन नियमित रूप से ले रहे हैं जो इनकी त्वचा के भूरे रंग को गोरा बना देती हैं. हालांकि इसके बाद भी कुछ बच रहा है जिसका इरादा उन्होंने छोड़ दिया है. और वह है उनका कद. सुपरमैन जितना लंबा बनने की कोशिश उन्होंने छोड़ दी है. चावेज बताते हें कि पैर की हड्डियों में धातु की छड़ें लगा कर यह भी हो सकता था लेकिन इसमें जोखिम बहुत ज्यादा है. चावेज कहते हैं, "सुपरमैन बनने के बजाय मुमकिन है कि आप व्हीलचेयर की शरण में पहुंच जाएं."

चावेज की अभी शादी नहीं हुई है और वह जानते हैं कि उनका यह शौक उन्हें कई बार लोगों की नजर में हंसी का पात्र बनाता है. लेकिन वह कहते हैं कि लोगों को उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए, "अपने शरीर के साथ आप क्या करते हैं यह तय करना आपका काम है. जरूरी यह है कि आपके कदम किसी और की राह में न बढ़ें और आप ईश्वर में भरोसा करें. मेरी कोई गलत मंशा नहीं और मैं एक सकारात्मक सोच वाला इंसान हूं. ऐसे में मुझे यह सब करने से सिर्फ मेरी मौत ही रोक सकती है."

तस्वीर: AP

चावेज के पास बिना सुपरमैन की किसी मदद के एक सफल करियर भी है और वह कहते हैं, "कुछ लोग शायद मुझे पागल समझते हैं लेकिन मेरे पास एक बढ़िया काम भी है." वह बताते हैं कि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपनी मेहनत से एक डिजाइनर के रूप में अच्छी सफलता हासिल कर ली. जब वह महज 22 साल के थे तभी सउदी अरब गए और वहां के शाही परिवार के लिए कपड़े तैयार किए. विदेशों से हुई कमाई से उन्होंने कालंबा में अपने घर के पास एक पोशाकों की दुकान खोली. मनीला से करीब एक घंटे की दूरी पर मौजूद कालंबा में उनकी दुकान स्थानीय फिल्म स्टारों और मशहूर हस्तियों का पसंदीदा स्टोर है. इसके अलावा वह बाल कलाकारों और खूबसूरती की प्रतिस्पर्धाओं में शामिल होने वाली युवतियों को ट्रेनिंग भी देते हैं.

चावेज के मां बाप, रोजिलियो और एरलिंडा कालंबा में ही एक अलग फैशन स्टोर चलाते हैं और उन्हें अपने बेटे और उसके शौक पर नाज है.

रिपोर्टः एएफपी/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें