1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिलीपींस में ट्विटर पर हदें लांघता वियतनाम विरोध

९ नवम्बर २०१०

आज के कंप्यूटर युग में सोशल नेटवर्किंग साइट्स अपने विचारों को व्यक्त करने का खुला मंच है. लेकिन इन पर कुछ लोग जज्बाती होकर मर्यादा की हदें लांघ जाते हैं. वियतनाम को लेकर ऐसा ही कुछ हो रहा है फिलीपींस में.

तस्वीर: twitter

फिलीपींस के कुछ आला अधिकारी ट्विटर पर वियतनाम का मजाक उड़ा कर उसके खिलाफ अपना गुस्सा उगल रहे हैं. इसकी हद पार होते देख फिलीपींस सरकार को आगे आकर इसके लिए दिशानिर्देश तक बनाने पड़े.

फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनिंगो एक्विनो के स्पीच राईटर सहित तमाम आला अधिकारियों ने वियतनाम का मजाक बनाने के लिए उसे बुरी वाइन और वहां के लोगों को बदसूरत तक कह डाला. इस मुहिम में राष्ट्रपति कार्यालय तक के अधिकारियों के शामिल होने के बाद सरकार ने इस पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को दिशानिर्देश जारी कर दिए.

इनके तहत एक्जीक्यूटिव स्तर के अधिकारियों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करने से फिलहाल रोक दिया गया है. हाल ही में सहायक कैबिनेट सचिव मारिया कारमेन मिसलांग ने वियतनाम यात्रा के बाद वहां के लोगों, वाइन और तंग गलियों का जमकर मजाक बनाया. उन्होंने लिखा कि वियतनाम के मर्द हैंडसम नहीं है, वियतनामी वाइन खराब होती है और वहां की सड़कें गलियां मोटरसाइकिलों से खचाखच भरी रहती हैं.

हालांकि मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा होने पर मिसलांग ने इन टिप्पणियों को हटा लिया और माफी भी मांग ली है. राष्ट्रपति की प्रवक्ता अबीगेल वाल्टे ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के मकसद से सरकारी कर्मचारियों के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करने के तौर तरीके तय कर दिए गए हैं.

ये सभी सरकारी विभागों, एजेंसियों और ब्यूरो के कर्मचारियों पर लागू होंगे. महज चार महीने पुरानी एक्विनो सरकार इस तरह के मामले में कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं है जिससे सरकार और देश की फजीहत हो.

वाल्टे ने बताया कि दिशानिर्देशों में उन सभी गतिविधियों को सूचीबद्ध किया गया है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करते समय क्या करना है और क्या नहीं करना है. एक्विनो खुद भी सोशल मीडिया के महारथी हैं और हाल ही में उन्होंने भ्रष्टाचार और कर चोरी के खिलाफ साइबर स्पेस के जरिए ही अपनी मुहिम चलाई.

रिपोर्ट: एएफपी/निर्मल

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें