1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिलीपींस में डॉक्टरों के सिगरेट पीने पर बैन

२५ सितम्बर २०१०

फिलीपींस में डॉक्टर अब धूम्रपान नहीं कर सकेंगे. उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. देश की मेडिकल एसोसिएशन ने यह फैसला किया है ताकि लोगों के सामने एक अच्छी मिसाल पेश की जा सके.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

शनिवार को एसोसिएशन ने यह आदेश जारी किया. इस आदेश में कहा गया है कि लोगों पर डॉक्टरों के जरिए पैसिव स्मोकिंग का भी असर नहीं होना चाहिए. एसोसिएशन के अध्यक्ष ऑस्कर टिनियो ने कहा, "सेहत के मामले में डॉक्टर लोगों के आदर्श होने चाहिए. समाज के सभी क्षेत्रों में उनके जीने के तरीके और व्यक्तित्व का बहुत प्रभाव होता है. इसलिए अगर वे धूम्रपान करते नजर आते हैं तो यह बिल्कुल सही नहीं है."

फिलीपींस में सिगरेट पीते हैं 28 फीसदी लोगतस्वीर: picture-alliance / dpa

डॉक्टरों के लिए यह प्रतिबंध काफी कड़े तरीके से लागू किया जाएगा. एसोसिएशन के प्रवक्ता माइक आरागोन ने कहा कि डॉक्टर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते नजर नहीं आने चाहिए और अगर कोई डॉक्टर ऐसा करता दिखाई देता है तो लोग उसकी शिकायत कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी किसी सजा पर फैसला नहीं किया गया है. जब आरागोन से पूछा गया कि अगर कोई डॉक्टर इस नियम का उल्लंघन करता पकड़ा जाता है, तो उसे क्या सजा मिलेगी, उन्होंने कहा कि जब ऐसा होगा तब इस बारे में भी सोचा जाएगा.

डॉक्टरों के धूम्रपान करने पर एसोसिएशन काफी चिंतित है. टिनियो ने कहा कि वह खुद ऐसे कई डॉक्टरों को जानते हैं जो धूम्रपान करते हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फिलीपींस में एक करोड़ 73 लाख लोग धूम्रपान करते हैं, जो देश की कुल जनसंख्या का 28 फीसदी है. इनमें ज्यादातर लोग 15 साल से ज्यादा उम्र के हैं.

देश के राष्ट्रपति बेनिग्नो अकीनो ने भी कबूल किया है कि वह धूम्रपान करते हैं. उनका कहना है कि उनका काम बहुत तनाव भरा है और उससे निबटने के लिए उन्हें धूम्रपान की जरूरत पड़ती है. उनके इस बयान की खासी आलोचना हो चुकी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें