1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिल्मों में गाने को मजबूर भारत के पॉप गायक

Priya Esselborn३ नवम्बर २०१२

भारत में पॉप गायकों की जमीन लगातार सिमट रही है. लोकप्रियता घटती देख ज्यादातर पॉप गायक हिंदी फिल्मों के गाने गाकर अपना काम चला रहे हैं. मौजूदा स्थिति काफी निराश करने वाली है खासतौर से नए गायकों के लिए.

तस्वीर: Getty Images

वीडियो जॉकी से गायिका बनी सोफी चौधरी भारत में पॉप संगीत की हालत देख कर काफी निराश हैं. पॉप संगीत के बारे में सोफी चौधरी कहती हैं, "मैं एक पॉप कलाकार हूं और जब आप पॉप कलाकार हों और उसमें भी आप विदेश में पले बढ़े हों तो आपकी खुद के लिए गाने की आदत होती है, आप खुद को वीडियो में देखना चाहते है, अपने संगीत के जरिए खुद को व्यक्त करना चाहते हैं, लेकिन इन दिनों तो लोग पार्श्वगायकों को ही जानते हैं, बस उन्हें ही प्रमुखता मिल रही है."

31 साल की सोफी का कहना है कि पार्श्वगायन में भी लोग होंठ हिला रहे अभिनेताओं से ही गाने को जोड़ कर देख पाते हैं. सोफी ने कहा, "जैसे कि यह शाहरुख खान का गाना है तो यह करीना कपूर का गाना है तो ऐसे में जो अपना वीडियो खुद कर चुका हो उसके लिए इसकी आदत बना पाना थोड़ा मुश्किल है. इसके साथ ही यह भी समझना होगा कि यह वो दौर है जिसमें मीडिया, म्यूजिक चैनल और रेडियो स्टेशनों ने गैर फिल्मी संगीत को समर्थन देना एक तरह से बंद ही कर दिया है, लेकिन मैं उसके बावजूद गाना चाहती हूं."

तस्वीर: Getty Images

सोफी मानती हैं कि बदलते परिदृश्य ने पॉप गायकों को पार्श्वगायन की ओर जाने पर मजबूर कर दिया है. सोफी ने नाम ले लेकर बताया कि नीरज और मिका की तरह ज्यादातर पॉप सिंगर अब पार्श्वगायकी करने लगे हैं. हर कोई इसमें घुसना चाहता है. सोफी ने कहा, "मैं भी फिल्मों के लिए गाना चाहती हूं लेकिन हमेशा के लिए पार्श्वगायक बन कर नहीं रहना चाहती. मेरे साथ अच्छी बात यह है कि मैं कई भाषाओं में गा सकती हूं जैसे कि अरबी, फ्रेंच और फारसी. ऐसे में मैं उम्मीद कर सकती हूं कि लोग इसका इस्तेमाल करेंगे."

बॉलीवुड फिल्म प्यार के साइड इफेक्ट्स में सोफी चौधरी ने एक्टिंग की और गाना भी गाया. अब वो प्रीति जिंटा की अगली फिल्म इश्क इन पेरिस में एक डिस्को नंबर गा रही हैं. "इट्स ऑल अबाउट द नाइट" नाम का यह गाना फ्रेंच में है और इसका हिंदी हिस्सा सुनिधि चौहान ने गाया है. सोफी ने पेरिस से फ्रेंच भाषा में राजनीति शास्त्र की पढ़ाई की है. ऐसे में फ्रेंच भाषा के साथ उनकी सहजता को समझा जा सकता है. गाने के बारे में सोफी ने बताया, "प्रीति मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुझे फ्रेंच ब्रैंड एम्बेसडर के साथ धाराप्रवाह फ्रेंच बोलते देखा तो वह हैरान रह गईं. अगले दिन उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि वह अपनी फिल्म के लिए मुझसे एक गाना गवाना चाहती हैं."

तस्वीर: AP

गाने का हिंदी हिस्सा सुनिधि चौहान पहले ही रिकॉर्ड करा चुकी थीं. फिल्म में प्रीति आधी फ्रेंच और आधी हिंदुस्तानी लड़की का किरदार निभा रही हैं तो इस गाने को थोड़ा अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के लिए उन्होंने इसे आधा हिंदी और आधा फ्रेंच में गवाया. गाने के अलावा सोफी के पास अभिनय के भी कुछ प्रस्ताव हैं लेकिन वह इनके बारे में फिलहाल बात नहीं करना चाहतीं.

एनआर/एमजे (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें