1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फीफा अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग

१८ नवम्बर २०११

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) के अध्यक्ष जेप ब्लाटर से इस्तीफा मांगा जा रहा है. ब्लाटर पर नस्लवाद के प्रति नरम रुख अपनाने के आरोप लग रहे हैं. कई दिग्गजों समेत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम भी ब्लाटर पर बरसे हैं.

तस्वीर: AP

लॉस एंजेलिस में एक मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेकहम ने कहा, "मुझे लगता है कि टिप्पणी घटिया थी. ऐसा कई और लोग भी कह चुके हैं. मुझे नहीं लगता है कि इस तरह की टिप्पणी खेल के लिए अच्छी है."

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी ब्लाटर पर तंज कसा. कैमरन ने फीफा अध्यक्ष की टिप्पणी को 'घटिया' कहा. इंग्लैंड्स प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन के प्रमुख गॉर्डन टेलर ने ब्लाटर से इस्तीफा देने की मांग की है. टेलर ने कहा, "वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के लीडर हैं. उन्हें नस्लवाद के खिलाफ जारी मुहिम का भी लीडर होना चाहिए."

इंग्लैंड के अलावा कुछ अन्य देशों के फुटबॉल संघ भी फीफा अध्यक्ष का इस्तीफा चाहते हैं. दरअसल विवाद ब्लाटर के टेलीविजन इंटरव्यू से हुआ. 75 साल के स्विस अधिकारी ब्लाटर ने दो इंटरव्यू दिए. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फुटबॉल में किसी भी तरह का नस्लवाद नहीं है. यदि खिलाड़ियों के बीच किसी किस्म की नस्लवादी झड़प होती है तो मैच के बाद खिलाड़ी हाथ मिलाकर मतभेद दूर कर सकते हैं.

इस वक्त इंग्लैंड के कप्तान जॉन टेरी पर नस्लवादी टिप्पणी को लेकर पुलिस जांच का सामना कर रहे हैं. टेरी पर आरोप लगाने वाले खिलाड़ी फर्डीनांड फीफा प्रमुख के बयान से आहत हैं. फर्डीनांड ने कटाक्ष करते हुए कहा कि फुटबॉल बेहद लोकप्रिय खेल है, अगर नस्लवाद फैलाना है तो मैदान से बेहतर जगह और क्या हो सकती है.

रिपोर्ट: एएफपी/एपी/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें