1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फील्डिंग की सबसे अच्छी टीम इंडियाः रैना

१६ जून २०११

भारतीय टीम कभी फील्डिंग के लिए नहीं जानी जाती है लेकिन मौजूदा कप्तान सुरेश रैना का कहना है कि इस वक्त की टीम पिछले पांच साल की सबसे अच्छी फील्डिंग वाली टीम है. वेस्ट इंडीज दौरे में रैना भारत के कामचलाऊ कप्तान हैं.

Indian cricketer Suresh Raina jumps to reach the wicket to avoid being dismissed during the first one-day international cricket match between India and Sri Lanka, in Rajkot, India, Tuesday, Dec. 15, 2009. (AP Photo/Gurinder Osan)
तस्वीर: AP

रैना लंबे वक्त से भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं और हाल के दिनों में उन्होंने अपनी जगह पक्की करने की कोशिश की है. उनका कहना है, "पिछले पांच साल के दौरान यह भारत की फील्डिंग के मामले में सबसे अच्छी टीम है."

भारत के फील्डिंग कोच ट्रेवर पेनी का कहना है कि टीम में चार पांच बेहतरीन फील्डर हैं, जो मैदान पर स्थिति बदल देने में माहिर हैं. मुख्य कोच डंकन फ्लेचर के कहने पर फील्डिंग कोच बनाए गए पेनी का कहना है, "टीम में कम से कम चार या पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अद्भुत क्षेत्ररक्षक हैं." कप्तान सुरेश रैना खुद शानदार फील्डर हैं, जिनके अलावा विराट कोहली, बद्रीनाथ और मनोज तिवारी की फील्डिंग लाजवाब है.

यहां तक कि प्रैक्टिस में भी भारतीय खिलाड़ी दम लगा दे रहे हैं और बुधवार को स्लिप में रैना और रोहित शर्मा ने कुछ बेहद मुश्किल कैच पकड़े. पेनी को इस बात की खुशी है कि दक्षिण अफ्रीका दौरा और वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल में इतना खेल चुके होने के बावजूद भी इस सीजन में भारतीय क्रिकेटर मैदान में गेंद पर चीते की तरह झपट रहे हैं.

पेनी का कहना है, "उन्होंने लंबा सीजन खेला है लेकिन मैदान पर उनका जोश अभी भी बरकरार है." पेनी ने इंग्लिश काउंटी में अपने करियर के बाद श्रीलंका में टॉम मूडी के साथ कुछ कोचिंग की है. पेनी ने आईपीएल टीम किंग्स एलेवन पंजाब और ऑस्ट्रेलियाई टीम क्वींसलैंड के लिए भी फील्डिंग कोच का जिम्मा उठाया है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें