1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुटबॉलर रोनाल्डो पापा हैं या नही

७ दिसम्बर २०१०

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने ट्विटर पर खुलासा किया है कि उनका डीएनए परीक्षण किया जा रहा है, यह जानने के लिए कि सिंगापुर में रहने वाले पांच साल के लड़के के पिता हैं या नहीं.

तस्वीर: AP

34 साल के खिलाड़ी रोनाल्डो ने ट्विटर पर लिखा, "जीवन आश्चर्य से भरपूर है. कल खेल में हारने के दुख के बाद आज मैं अलेक्स से मिला, एक सुंदर, विनम्र और स्वस्थ बच्चा. अब हम परीक्षण के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. नतीजे की जिम्मेदारी और खुशी हम लेंगे."

अलेक्स की मां मिशेले उमेजु 2009 से कोशिश कर रही हैं कि रोनाल्डो को पिता के तौर पर स्वीकार किया जाए और वह बच्चे के भरण पोषण की भी मांग कर रही है.

मिशेले का कहना है कि वह रोनाल्डो को 2002 में टोकियो में एक पार्टी के दौरान मिली थी जहां वे लोग उस साल वर्ल्ड कप में ब्राजील की सफलता का जश्न मना रहे थे.

मिशेले ने बताया कि रोनाल्डो 2004 में रिआल मैड्रिड के टूर के दौरान टोकियो लौट गए. उस समय वह रियाल मैडरिड के लिए खेल रहे थे. मिशेले ने कहा उसी दौरान वह रोनाल्डो से गर्भवती हुईं. मीडिया में आई खबरों से पचा चला है कि मिशेले उमेजु 28 साल की ब्राजीलियाई महिला हैं जो सिंगापुर में रह रहीं थी.

फिनोमिनो नाम से जाने जाने वाले रोनाल्डो तीन बच्चों के पिता हैं. उनकी पूर्व पत्नी से उन्हें एक 10 साल का बेटा है और अभी की पत्नी बिया एंटोनी से उन्हें दो बेटियां है. 1990 के दशक में रोनाल्डो स्ट्राइकर के रूप में उभरे और बार्सिलोना, इंटर मिलान, रिआल मैड्रिड जैसी मशहूर टीमों के लिए खेले. 2002 में ब्राजील के साथ वर्ल्ड कप जीता.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें