1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुटबॉल के सबसे बड़े उत्सव के लिए तैयार मॉस्को

१४ जून २०१८

रूस की राजधानी मॉस्को फुटबॉल के सबसे बड़े उत्सव फीफा वर्ल्ड कप के लिए तैयार है. सोवियत संघ के जमाने में विदेशियों की पहुंच से दूर रहा यह देश अब पश्चिमी देशों के फैन्स के स्वागत के लिए तैयार है.

Russland Fußball WM 2018 Nationalmannschaft Iran
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Sputnik/R. Sitdikov

इस साल का फीफा वर्ल्ड कप ऐसे समय में हो रहा है जब यूक्रेन और सीरिया के मु्द्दों को लेकर रूस की पश्चिमी देशों के साथ रिश्तों में तल्खी आ गई है. गुरुवार से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप का शुरुआती मुकाबला मेजबान देश रूस और सऊदी अरब के बीच हो रहा है जिसे देखने के लिए मॉस्को के लुजनिकि स्टेडियम में करीब 80 हजार फैन्स मौजूद रहेंगे. 11 जुलाई तक चलने वाले इस फुटबॉल फेस्टिवल का आयोजन 11 अलग-अलग शहरों में होना है.

मॉस्को में भारी संख्या में फैन्स पहुंच चुके हैं और यहां की गलियों, रेस्तरां और बार आदि में इंग्लिश व स्पेनिश में हरेक की जुबां पर फुटबॉल वर्ल्ड कप का जिक्र है. स्थानीय मॉस्कोवासी भी लोगों का स्वागत करने में खुशी महसूस कर रहे हैं औऱ उनके लिए यह गर्व करने का मौका है.

शहर के मशहूर जॉर्जियन रेस्तरां खचापुरी में किसी शख्स को फ्रेंच लहजे में वेट्रेस से बात करते सुना जा सकता है जिसमें वह पूछता है, "क्या आप इंग्लिश बोल सकती हैं?" इस पर वेट्रेस मुस्कुरा कर नहीं में सिर हिलाकर जवाब देती है. इस पर फ्रेंच शख्स मजाकिया लहजे में कहता है, "आप खूबसूरत हैं. देखिए, आप इंग्लिश समझ सकती हैं". वेट्रेस का कहना है कि उसे वाकई इस बात की खुशी है कि इतनी बड़ी संख्या में विदेशी फैन्स ने रूस की धरती पर कदम रखा. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.

तस्वीर: picture-alliance/TASS/S. Bobylev

भले ही पश्चिमी देशों और रूस के रिश्तों में कड़वाहट आई हो, लेकिन पश्चिम की संस्कृति का मॉस्को में जमकर असर दिखता है. रूस के नौजवान फिल्मों, कपड़ों और खानों में पश्चिम को काफी फॉलो करते हैं. यही वजह है कि मॉस्को के रेड स्क्वॉयर स्थित मैक्डॉनल्ड पर खासी भीड़ देखी जा सकती है.

वर्ल्ड कप के मुकाबलों को देखने के लिए सबसे ज्यादा टिकटें अमेरिकी फैन्स ने खरीदी है. आंकड़े बताते हैं कि करीब एक लाख टिकटों की खरीद अकेले अमेरिका फैन्स ने की है. यह तब है जब अमेरिकी सरकार ने भीड़ को देखते हुए पर्यटकों को रूस जाने के बारे में दोबारा सोचने को कहा था. फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज को देखते हुए रूस ने भी उदारता दिखाई है और टिकट खरीद चुके विदेशी फैन्स के लिए वीजा की बाध्यता खत्म कर दी है. इससे फैन्स में खुशी दोगुनी हो गई है.

तस्वीर: picture-alliance/R. Sitdiko

मॉस्को के रेड स्क्वॉयर स्थित बार में इंग्लिश फैन्स का ग्रुप बातचीत करते सुना जा सकता है जिसमें वे कह रहे हैं कि अब वे बिना वीजा के ही रूस की सैर कर सकेंगे. इस बार की दीवारों पर पश्चिमी देशों की फ्रांक सिन्टारा, मिक जैगर, और यहां तक की बिल गेट्स जैसी हस्तियों की हास्यास्पद तस्वीरों को देखा जा सकता है. बार टेंडर अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी में इन विदेशी मेहमानों को बीयर के बारे में बताने की कोशिश करता है. पश्चिमी देशों के फैन्स के आने से शहर के बार और रेस्तरां में अमेरिका के हिट गानों को बजाया जा रहा है.

12 जून को रूस दिवस के मौके पर पूरे देश में छुट्टी रही और आतिशबाजी के साथ इसे सेलिब्रेट किया गया. अब मॉस्को प्रशासन ने कंपनी मालिकों से कहा है कि वे फीफा वर्ल्ड कप के पहले दिन यानि गुरुवार को भी छुट्टी दे दें जिससे स्थानीय लोग फुटबॉल के महा-उत्सव के आगाज में शामिल हो सकें.

वीसी/एमजे (डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें