1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुटबॉल ट्रेनिंग में पानी पर राशन

३ अक्टूबर २०१२

जर्मनी के स्टार फुटबॉल ट्रेनर फेलिक्स मगाथ ट्रेनिंग के अपने अजीब तरीकों और खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के दौरान तकलीफ देने के लिए मशहूर हैं. पता चला है कि जॉगिंग ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को पानी नहीं पीने दिया.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

प्रमुख खेल पत्रिका स्पोर्ट बिल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार बायर्न म्यूनिख से 0-3 से हारने के एक दिन बाद बुंडेसलीगा की वोल्फ्सबुर्ग टीम के 59 वर्षीय ट्रेनर ने जंगल में एक ट्रेनिंग दौड़ के बाद पानी राशन कर दिया था. पत्रिका के अनुसार मगाथ पानी की 40 बोतलें लेकर गए थे लेकिन उनमें से ज्यादातर गिरा दी थीं.

स्पोर्ट बिल्ड की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया करते हुए फेलिक्स मगाथ ने कहा है कि यह प्रशिक्षण का कदम था. इसका लक्ष्य था कि वोल्फ्सबुर्ग के खिलाड़ी आपस में बांटना सीखें और टीम भावना विकसित करें. दौड़ के दस मिनट बाद क्लब परिसर में सभी पेशेवर खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध था.

प्रशिक्षण के इस अजीबोगरीब कदम की वजह यह थी कि बायर्न के खिलाफ हुए मैच के दौरान ट्रेनर मगाथ को यह बात पसंद नहीं आई कि खिलाड़ियों ने बायर्न के एक हमले के बाद जमीन पर गिरे गोलकीपर डिएगो बेनाग्लियो पर ध्यान नहीं दिया. इसलिए इस दृश्य को बाद में एक वीडियो विश्लेषण के दौरान बार बार दिखाया गया.

बुंडेसलीगा के वर्तमान सीजन में टीम के अत्यंत बुरे प्रदर्शन के कारण अब मगाथ पर भी दबाव बढ़ रहा है. वोल्फ्सबुर्ग को चैंपियन बनाने वाले ट्रेनर की टीम घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अपना मैच 0-2 से हार गई. मैदान पर पहली बार मगाथ को बाहर निकालो के नारे लगे और दबी जबान में उन्हें बाहर निकाले जाने की चर्चा शुरू हो गई है.

लाखों यूरो खर्च कर मगाथ ने स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में इकट्ठा किया है लेकिन उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, वह प्रदर्शन हो नहीं रहा है. इस सीजन में छह दौर के बाद वोल्फ्सबुर्ग की टीम सिर्फ एक जीत, दो ड्रॉ और तीन हारों के साथ 16वें नंबर पर है.

श्टुटगार्ट (तालिका में 15वां स्थान), फुर्थ (17), ऑग्सबुर्ग (18), और माइंस (11) के खिलाफ 2009 में चैंपियन रहा वोल्फ्सबुर्ग सिर्फ पांच अंक जुटा पाया है. चोटी की टीमों हनोवर से वह 0-4 से हारा और म्यूनिख से 0-3 से. अब अगले दौर में उसका मुकाबला मगाथ की पुरानी टीम शाल्के से है.

एमजे/एएम (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें