फुटबॉल बैलेंस करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
२५ नवम्बर २०१६विज्ञापन
अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और क्षमताएं दिखाने के लिए नाइजीरिया के फुटबॉलर हैरिसन चिनेदू ने इस बार साइकिल का सहारा लिया. सिर पर फुटबॉल रखकर वह जैसे ही नाइजीरिया के सबसे बड़े शहर लागोस पहुंचे वैसे ही उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. उन्होंने फुटबॉल को सिर पर बैलेंस करते हुए कुल 103.6 किलोमीटर साइकिल चलाई.
मार्च 2016 में चिनेदू सिर पर फुटबॉल रखते हुए 48.08 किलोमीटर पैदल चलने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं.
इस कारनामे से पहले यह रिकॉर्ड भारतीय सैनिक नायब सिंह के नाम था. 2014 में नायब सिंह ने सिर पर फुटबॉल साधते हुए 45.64 किलोमीटर का पैदल सफर किया था.