1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उपद्रव पर जुर्माना

२५ जनवरी २०१४

जर्मन फुटबॉल जगत में हिंसक होते फैंस को काबू में पाने पर बहस चल रही है तो बुंडेसलीगा के क्लब हनोवर ने अदालत की मदद से दो फैंस से 8,500 यूरो वसूलने में सफलता पाई है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

फुटबॉल मैचों में हिंसा और उपद्रव के मामले बढ़ रहे हैं. स्टेडियम में शांति बहाली की कोशिशें होती हैं तो उग्र फैन स्टेडियम के बाहर हिंसा और मारपीट करते हैं. पिछले दिनों कोलोन और शाल्के के फैंस के बीच मारपीट के बाद डॉर्टमुंड ने शाल्के के साथ होने वाले मैच में टिकटों की संख्या घटा दी ताकि स्टेडियम में ज्यादा भीड़ न हो.

उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस की लगातार बढ़ती जरूरतों के कारण अधिकारी फुटबॉल क्लबों से खुद सुरक्षा का इंतजाम करने और खर्च उठाने की मांग करते रहे हैं. हिंसक फैंस को अलग थलग करने की मांग उठती रही है. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संगठन भी हिंसक वारदात में भाग लेने वाले फैंस के क्लबों को दंड देने लगे हैं.

उपद्रवी फैंस पर काबू पाने के सिलसिले में हनोवर को बड़ी सफलता मिली है. उसने दो फैंस पर मुकदमा कर उनसे 8,500 यूरो की राशि वसूली है, जिनकी वजह से यूरोपीय फुटबॉल यूनियन ने उस पर 15,000 यूरो का जुर्माना किया था. हनोवर के प्रांतीय अदालत ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बीच समझौते के तहत दोनों अभियुक्त हनोवर को यह राशि चुका रहे हैं.

एक फैन को हनोवर को 6,000 यूरो चुकाने पड़े.तस्वीर: AP

यूरोपीय फुटबॉल यूनियन यूएफा ने डेनमार्क के कोपेनहेगेन में नवंबर 2011 में वहां के क्लब के साथ हुए मैच के बाद की घटनाओं के लिए हनोवर पर 15,000 यूरो का जुर्माना किया था. क्लब यह राशि पूरी की पूरी अभियुक्तों से वसूलना चाहता था.

एक फैन ने स्टेडियम के एक हिस्से में पटाखे वाली फुलझड़ियां जलाईं थीं और एक को तो मैदान पर फेंक दिया था. उसे हनोवर को 6,000 यूरो चुकाने पड़े. दूसरा फैन 22 वर्षीय डोमिनिक इस मैच के दौरान दौड़ कर मैदान पर चला गया था. उसके साथ हनोवर की 2,500 यूरो के जुर्माने पर सहमति हुई.

दोनों फैंस को कोपेनहेगेन में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पटाखे जलाने के वीडियो सबूत थे. जज पेटर बोर्ट ने बचाव पक्ष के वकील की यह दलील नहीं मानी कि किसी और ने पटाखा अभियुक्त को दे दिया था. अदालत में स्टेडियम का वीडियो दिखाया गया.

अदालत के इस फैसले के बाद दूसरे मैचों में उपद्रव करने वाले फैंस के लिए मुसीबत शुरू हो सकती है. जर्मनी के दूसरे क्लब भी सुरक्षा पर होने वाले खर्च में उपद्रवी फैंस को हिस्सा लेने पर मजबूर कर सकते हैं.

एमजे/एजेए (एसआईडी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें