1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुटबॉल में हाइटेक सुरक्षा

२० मई २०१३

2014 का फुटबॉल विश्व कप ब्राजील में होने जा रहा है. और इस बार मामला कुछ हाइटेक होगा. दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े देश की सरकार ने तय किया है कि सुरक्षा की देखभाल इस बार रोबोट करेंगे.

तस्वीर: IRNA

रोबोटों को जून में कन्फेडरेशन कप के लिए भी तैयार किया जा रहा है. आईरोबोट कंपनी 30 रोबोट भेज रही है. इनके साथ मरम्मत के लिए जरूरी सामान भी साथ दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक ब्राजील ने 72 लाख डॉलर का समझौता किया है. इनमें गाड़ी वाले रोबोट हैं जो बिना चालक के चल सकते हैं, बम हटा सकते हैं और देश पर निगरानी रख सकते हैं.

कन्फेडरेशन कप के बाद ब्राजील फुटबॉल वर्ल्ड कप और 2016 में ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले 1950 में ब्राजील में विश्व कप हुए थे और दक्षिण अमेरिका में 2016 में पहली बार ओलंपिक का आयोजन होगा.

बोस्टन मैराथन में बम हमले के बाद खेलों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के नए तरीकों के बारे में विचार किया जा रहा है. अमेरिका में मैराथन हमले के बाद ब्राजील और सतर्क होने की कोशिश कर रहा है. अब तक वहां आतंकवादी हमले नहीं हुए हैं, लेकिन विश्व स्तर पर आयोजनों का मतलब है कि देश में पूरी दुनिया से लोग आएंगे और देश खतरों के लिेए भी खुल जाएगा. खिलाड़ियों और दर्शकों के साथ साथ ब्राजील के लोगों की सुरक्षा भी एक मुद्दा है.

ब्राजील में लाया जाने वाला रोबोट मल्टी यूज रोबोट है. कंपनी आईरोबोट के मुताबिक यह रोबोट खतरनाक जगहों पर निगरानी रख सकता है और संदिग्ध वस्तुओं को सुरक्षित तरीके से हटा भी सकता है. इसे एक छोटे से रिमोट से चलाया जाता है. रिमोट देखने में एक लैपटॉप या गेम कंट्रोलर जैसा है. कंपनी ने अब तक पूरी दुनिया में 5,000 रोबोट बेचे हैं.

विश्व कप के दौरान ब्राजील में 12 शहरों पर दबाव बढ़ेगा, यह वह शहर हैं जहां मैच खेले जाएंगे. इन शहरों में 3,000 से लेकर 5,000 सैनिक तैनात होंगे. ब्राजील वायुसेना ने कहा है कि उसने नए ड्रोन विमान खरीदने की योजना बनाई है. इस्राएल से खरीदे जाने वाले इन विमानों का दाम करीब दो करोड़ 50 लाख है. यह भी सार्वजनिक सुरक्षा के लिए लाए जा रहे हैं. 2001 में ब्राजील ने दो ऐसे विमान खरीदे थे. राडार सिस्टम के साथ इन्हें तैनात किया जाएगा.

ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ ने पहले एलान किया था कि देश की सरहद पर भी सुरक्षा कड़ी की जाएगी. पूरे इलाके में 20,000 सैनिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे. ब्राजील की सीमा दस देशों के साथ जुड़ी है. पुलिस और सुरक्षा कर्मचारियों को अधिकतर ड्रग्स की तस्करी से जूझना पड़ता है.

रिपोर्टः एमजी/एएम (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें