लंदन के वेम्बली स्टेडियम में फ्रेंच और ब्रिटिश फुटबॉल खिलाड़ियों ने पेरिस आतंकी हमलों का जवाब निडरता और एकता के प्रति सम्मान जताते हुए दिया. खिलाड़ियों के साथ साथ दोनों टीमों के फैन्स ने भी गाया फ्रांस का राष्ट्रगान.
विज्ञापन
लंदन के वेम्बली स्टेडियम में हुए एक प्री-गेम आयोजन में इंग्लैंड और फ्रांस की टीमों के प्रशंसकों ने एक साथ फ्रांस का राष्ट्रगान गाया. पेरिस हमले में मारे गए 129 लोगों की याद और सम्मान में मैदान में आकर खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन भी रखा. स्टेडियम के बाहरी घुमावदार डिजाइन पर फ्रांस के झंडे के रंगों में लाइटें लगी थीं और फ्रेंच मोटो "लिबर्टी, इक्वॉलिटी, फ्रैटर्निटी" को सामने के प्रवेश द्वार पर प्रोजेक्ट किया गया था.
इंग्लैंड ने मैच 2-0 से जीता लेकिन ऐसा कम ही होता है कि किसी टीम की जीत हार के ज्यादा मायने ना रहे हों. दोनों देशों के प्रशंसक स्टेडियम के बाहर भी एक दूसरे के गले लगते और दर्द बांटते दिखे. फैन्स के कई समूहों ने स्टेडियम के भीतर के रास्तों में अचानक फ्रेंच राष्ट्रगान गाना शुरु कर दिया जिसमें औरों ने भी साथ दिया.
मैच में गोल दागने वाले इंग्लैंड टीम के कप्तान वेन रूनी ने कहा, "फुटबॉल एक वैश्विक खेल है और यहां किसी की धर्म या जाति मायने नहीं रखती. इस कठिन घड़ी में हम सबको साथ मिलकर खड़े होने की जरूरत है."
फ्रांसीसी स्ट्राइकर ओलिविए जीरुद ने इसे बहुत भावनात्मक मौका बताया और कहा कि "हम ये मैच उन सब लोगों के लिए खेलना चाहते थे जो पेरिस में हैं, पीड़ितों और उनके परिवारों के सम्मान में और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भी." ब्रिटिश शाही परिवार के प्रिंस विलियम और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन भी स्टेडियम में मौजूद 71,223 दर्शकों में थे.
13 नवंबर को पेरिस में हुए ऋंखलाबद्ध आतंकी हमलों में से एक फ्रांस के स्टेडियम के बाहर भी हुआ था. वहां फ्रेंच टीम जर्मन फुटबॉल टीम के खिलाफ मैच के खेल रही थी. आतंक की वह रात खिलाड़ियों ने स्टेडियम में ही बिताई थी.
ऋतिका राय (एपी)
पेरिस: कलाकारों की एकजुटता
पेरिस पर आतंकी हमलों के बाद ही शुरु हुई एकजुटता की घोषणा. इस मौके पर इस जिंदादिल शहर के साथ एकजुटता में चले हैशटैग में एक था, "मैं पेरिस हूं". कलाकारों ने एकजुटता और प्रतिरोध की भावना के इजहार में स्केच या ड्रॉइंग बनाया.
तस्वीर: Twitter/ @CoralieMensa/Pierro Mensa
तस्वीरों के बदले लोगो
पेरिस का आइफेल टॉवर शांति का प्रतीक बना. जाँ जूलिएन की ड्रॉइंग सोशल मीडिया पर तेजी से फैली. हमले की तस्वीरों के बदले .ये लोगो भेजकर एकजुटका का आह्वान किया गया. लोग अब इसे अपनी टी शर्ट, शरीर और घरों पर दिखा रहे हैं.
तस्वीर: Facebook/Jean Jullien
जिंदादिली की नाम है पेरिस
पेरिस के प्रसिद्ध कॉमिक्स आर्टिस्ट योहान्न फार ने पेरिस हमलों पर तुरंत प्रतिक्रिया दिखाई. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (https.://instagram.com/joannsfar/) पर उन्होंने पेरिस का मतलब जिंदादिली #Parisisaboutlife का संदेश दिया.
तस्वीर: Instagram/Joann Sfar
खून में डूबी फ्रांस की राजधानी
पेरिस के कैरिकेचर आर्टिस्ट #Baudry ने लिखा, "पेरिस उनकी मनोकामना सफल न होने दो." अपनी कलाकृति में उन्होंने पेरिस को खून के तालाब में बदल दिया है जिसे सेन नदी बांट रही है. पेरिस का गुस्सा नाम की यह तस्वीर प्रतिरोध का भी प्रतीक है.
तस्वीर: Twitter/@cyrilrtour/@hervebaudry
खून में सना राष्ट्रीय ध्वज
कैरिकेचर कलाकार कार्लोस लाटुफ की ड्राइंग भी हैशटैग #JeSuisParis के साथ हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी. फ्रांस का लाल, सफेद और नीले रंग का राष्ट्रीय झंडा आतंकी हमले के शिकारों के खून से सन गया.
तस्वीर: Twitter/@ClaudeGaignard/@LatuffCartoons
खतरे में आइफेल टॉवर
पेरिस का सबसे जाना माना प्रतीक है आइफेल टॉवर. मारियान कामेंस्की की ड्रॉइंग में इसे आईएस के हमले का निशाना दिखाया गया. तस्वीर में अलादीन और उसके चिराग का संकेत है. लेकिन इस बार आईएस ने चिराग से जिन्न को बाहर निकाल टॉवर को अपने घेरे में लिया है.
तस्वीर: Twitter/@DonzelliX/@MarianKamensky1
शोक का प्रतीक
कलाकार चाउनी के एक संदेश में देश को शोक में एकजुट और पृष्ठभूमि में चांद को चमकता दिखाया गया है. महिला ने लाल रंग की जैकोबिन टोपी पहन रखी है. यह टोपी 18वीं सदी में फ्रांस की क्रांति के समय विद्रोह का प्रतीक थी.
तस्वीर: Twitter/@Zeli50/Chaunu
आजादी पर हमला
@Elinoux ने फ्रांस गणतंत्र के महत्वपूर्ण किरदार मारिएन की तस्वीर बनाई. लोगों को नेतृत्व देती आजादी नाम की पेंटिंग ने इस किरदार को अमर कर दिया है. तस्वीर में मारिएन को रोते हुआ दिखाया गया है.
तस्वीर: Twitter/@Elinoux
ड्रॉइंग में शोक
ब्रायन सेंटपॉल ने विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर यह ड्रॉइंग पोस्ट की और इनमें अलग अलग हैशटैग का इस्तेमाल किया गया. यह ड्राइंग इस बात का प्रतीक है आतंकी हमलों के बाद स्थिति कितनी उलझन भरी थी.
तस्वीर: Twitter/@Elinoux
दुनिया भर में एकजुटता
दुनिया भर के शहरों के साथ फ्रांस के दक्षिणी शहर मार्शे ने भी पेरिस के साथ अपनी एकजुटता दिखाई है. इस शहर में बहुत से अरब आप्रवासी रहते हैं. @Pierromensa ने तस्वीर बनाई "दादी पेरिस के बारे में सोचती है."