1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुटबॉल से मिलेगा फॉर्मूला वन

१ मई २०१२

फुटबॉल और फॉर्मूला वन की कारोबारी रूप से सफल टीमें और कामयाबी बटोरने के लिए एक साथ आ रही है. चेल्सी और साउबर ने एक डील की घोषणा की है. अब पता चला है कि स्विस टीम की कारों पर अजीब से निशान क्यों थे.

तस्वीर: Reuters

इस डील के बाद साउबर की कारों पर चेल्सी का नीला लोगो दिखेगा. चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची ब्रिटिश फुटबॉल टीम चेल्सी और साउबर खेल के क्षेत्र में अपनी जानकारी साझा करेंगे ही, इसके अलावा साझा व्यावसायिक पहल भी करेंगे और मर्केंडाइजिंग, मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप की संभावनाओं को मिल कर इस्तेमाल करेंगे.

अगले हफ्ते स्पेन में होने वाले ग्रां प्री से चेल्सी का ब्लू क्रेस्ट साउबर की कारों पर दिखेगा तो ब्रिटिश प्रीमियर लीग का क्लब साउबर का लोगो अपनी होर्डिंग और घरेलू मैदान पर होने वाले मैचों में इंटरव्यू वॉल पर दिखाएगा. इन कदमों का लक्ष्य दोनों टीमों का अपने खेल के बाहर बाजार में मौजूदगी बढ़ाना है.

चेल्सी के प्रमुख रॉन गुरले ने कहा, "यह एक नए तरह की पार्टनरशिप है, जिसमें एक फुटबॉल क्लब फॉर्मूला वन टीम के साथ है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ. यह विश्व के दो बड़े खेलों और हमारे प्रशंसकों को एक साथ लाती है."

तस्वीर: AP

इस डील की घोषणा के बाद साफ हो गया है कि बहरीन और शंघाई में हुई फर्राटा रेसों में साउबर की गाड़ियों के ड्राइवर सेर्जियो पेरेस और कामुई कोबायाशी की कारों पर 'आउट ऑफ ब्लू' और 'ट्रू ब्लू' क्यों लिखा दिखा. साउबर ने एक बयान में कहा, "फुटबॉल क्लब को फॉर्मूला वन की टेलीविजन पहुंच का फायदा मिलेगा जो प्रीमियर लीग की तुलना में ज्यादा व्यापक और ज्यादा अंतरराष्ट्रीय है." साउबर ने कहा है कि खासकर एशिया में फॉर्मूला वन टेलीविजन में अत्यंत लोकप्रिय है और मेक्सिको के सेर्जियो पेरेस की वजह से ज्यादा से ज्यादा लैटिन अमेरिकी इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं.

स्विट्जरलैंड में जन्मे इटली के रोबैर्टो डी माटेओ इस समय चेल्सी के कोच हैं और उनके नेतृत्व में टीम चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. 19 मई को म्यूनिख में होने वाले फाइनल में उसका मुकाबला बायर्न म्यूनिख से होगा. 2012 के सीजन में साउबर के चार रेसों के बाद कुल 31 प्वाइंट हैं.

एमजे/एजेए (एपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें