फेटल की भारत में जीत
२८ अक्टूबर २०१२फरारी के फर्नांडो अलोंसो दूसरे नंबर पर रहे. पोल पोजिशन से जीत ने सेबास्टियान फेटल की स्थिति को और मजबूत कर दिया है. पिछले साल भी पहली इंडियन ग्रां प्री के विजेता फेटेल ही थे.
इस सीजन में फेटल पांच बार और करियर में 26वीं बार जीत चुके हैं."यह एक खास ग्रां प्री थी. मुझे नहीं पता कि इस सर्किट में क्या है लेकिन मैं इसके फ्लो को बहुत पसंद करता हूं. यह हमारे लिए एक अच्छा कदम था लेकिन हमें अभी लंबी दूरी तय करनी है." वहीं फर्नांडो अलोंसो ने केर्स बूस्ट में नुकसान की शिकायत करते हुए कहा, "इस समय रेड बुल को फाइट देना आसान नहीं है. लेकिन हम कोशिश नहीं छोड़ेंगे. रेड बुल और सेबास्टियान को बधाई. लेकिन हम खुश होना चाहते हैं और ब्राजील में आनंद उठाना चाहते हैं. सिर्फ यहां की बात नहीं है हमें पूरा विश्वास है कि हम वहां जीतेंगे."
25 साल के जर्मन फेटल के अब 240 अंक हैं और अलोंसो के अंक 227 हैं. और सीजन के टाइटल की ओर उनके कदम थमते नहीं दिखते. हालांकि अलोंसो उनसे आगे जाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
नई दिल्ली के ट्रैक पर रेड बुल के मार्क वेबर तीसरे रहे. उनके पास 167 अंक हैं, जबकि लोटस के किमी राइक्कोनन के 173 हैं. मेक्लारेन के लुइस हैमिल्टन 165 और जेन्सन बटन 141 अंकों के साथ खिताबी रेस से बाहर हो चुके हैं. वह इंडियन ग्रां प्री में चौथे और पांचवे स्थान पर रहे. शुरुआत में अलोंसो फेटल से 39 अंक आगे थे. लेकिन जर्मन खिलाड़ी ने अपने घाटे को 13 अंकों को फायदे में तब्दील कर दिया.
रेड बुल के बाद हैमिल्टन तीसरे से सीधे पांचवें नंबर पर पहुंच गए क्योंकि बटन और अलोंसो उनसे आगे निकल गए. मिषाएल शूमाकर की मर्सिडीज में पंक्चर के कारण उन्हें रेस से बाहर होना पड़ा. ओलोंसो डीआरएस ओवरटेकिंग जोन में बटन से आगे निकलने में सफल रहे. लेकिन पहले नंबर के अंतर को वह पार नहीं कर सके.
अगली ग्रां प्री चार नवंबर को आबुधाबी में होने वाली है. वहां फेटल ने 2010 में अपना पहला विश्व खिताब जीता था.
एएम/एमजी (डीपीए एएफपी)