1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेटेल को पछाड़ वेबर सबसे आगे

२१ मई २०११

ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर ने जर्मनी के सेबेस्टियान फेटेल का वर्चस्व तोड़ते हुए स्पैनिश ग्रां प्री में पोल पोजीशन हासिल कर ली है. फेटेल लगातार पांच बार पोल पोजीशन ले चुके हैं. हालांकि दोनों ही रेड बुल टीम के हैं.

तस्वीर: dapd

फॉर्मूला वन के वर्ल्ड चैंपियन और इस साल के अब तक हुए चारों रेस में पोल पोजीशन हासिल करने वाले फेटेल अपने टीममेट वेबर के साथ बार्सिलोना में अगली पंक्ति से रेस की शुरुआत करेंगे.

फेटेल ने इस सीजन के चार में से तीन रेस जीते हैं, जबकि चौथे में वह दूसरे नंबर पर रहे थे. पिछले सीजन का आखिरी रेस भी उन्होंने ही जीता था. दूसरी पंक्ति में लेविस हेमिल्टन और फर्नांडो ओलोन्जो होंगे. स्पेन के ओलोन्जो स्पैनिश ग्रां प्री में बेहद लोकप्रिय हैं.

तस्वीर: AP

फॉर्मूला वन ग्रां प्री में रविवार को होने वाली रेस से पहले शनिवार को अभ्यास रेस होती है. इसमें सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले को रेस शुरू करने की सबसे अच्छी जगह दी जाती है. इसे पोल पोजीशन कहते हैं.

फेटेल ने पोल पोजीशन गंवाने के बाद कहा कि वेबर ने आज उनसे बेहतर गाड़ी चलाई. वेबर ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था और कुछ रेस जीते भी थे. वेबर का कहना था, "मैं अच्छी नींद सोऊंगा. कल ट्रैक पर लौटूंगा और जितना हो सकेगा, अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करूंगा."

रिकॉर्ड सात बार फॉर्मूला वन जीत चुके जर्मनी के मिषाएल शूमाकर अपनी दूसरी पारी में एक बार फिर नाकाम साबित हुए और वह रविवार को दसवें नंबर से रेस की शुरुआत करेंगे. शूमाकर पिछले साल ट्रैक पर लौटे हैं और तब से उन्होंने एक रेस भी नहीं जीती है.

तस्वीर: dapd

भारत के नारायण कार्तिकेयन ने क्वालीफाइंग समय से करीब पांच मिनट ज्यादा का वक्त लिया और वह रविवार की रेस में सबसे पीछे होंगे. वह स्पेन की ही हिस्पानिया टीम के लिए रेसिंग करते हैं और बरसों बाद ट्रैक पर लौटे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें