1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेडरर और जोकोविच धड़ल्ले से तीसरे दौर में

२४ जून २०११

रोजर फेडरर धड़ल्ले से विंबलडन ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. उन्होंने फ्रांस के आद्रियां मानारिनो को सीधे सेटों में 6-2, 6-3, 6-2 से मात दी. इस साल सिर्फ एक मैच हारने वाले जोकोविच ने भी अपने विरोधी को रौंद दिया.

तस्वीर: dapd

मौजूदा चैंपियन रफाएल नडाल ने दूसरे दौर में बेहतरीन जीत दर्ज की थी. इसके बाद फेडरर और जोकोविच पर भी शानदार जीत दर्ज करने का दबाव था. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने खेल से बता दिया कि वे नडाल को बराबरी की टक्कर देंगे. जोकोविच ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी केविन एंडरसन को 6-3, 6-4, 6-2 से पीट दिया.

फेडरर ने अपना मैच महज 90 मिनट में खत्म कर दिया. हाल ही में फ्रेंच ओपन के फाइनल में नडाल से हारे फेडरर उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी सबसे अच्छी फॉर्म लौट आएगी. उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से मैंने शुरू में बढ़िया सर्विस की और उसके बाद पूरे मैच में उसे बनाए रखा. मैं सालभर से अच्छा खेल रहा हूं. मेरे ख्याल से फ्रेंच ओपन इस बात का सबूत है कि मैं तन और मन दोनों से फिट हूं. दुर्भाग्य से मैं उसे जीत नहीं पाया. लेकिन फाइनल हारकर मैं मन से नहीं हारा हूं और उम्मीद है कि यहां बेहतर करूंगा." अगले दौर में फेडरर को अर्जेन्टीना के डेविड नालबांदियान से खेलना है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और पांचवीं सीड प्राप्त रॉबिन सोडरलिंग भी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. जोकोविच का मुकाबला आसान रहा जबकि सोडरलिंग को लियोटन हेविट से जीतने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ी. यह मैच पांच सेट तक खिंचा. आखिरकार सोडरलिंग 6-7(5/7), 3-6, 7-5, 6-4, 6-4 से जीते. सोडरलिंग के करियर में ऐसा पहली बार हुआ, जब वह पहले दो सेट हारने के बाद कोई मैच जीते हों.

दिन का सबसे बड़ा फेरबदल ताइवान के लू येन सुन ने किया. पिछले साल वह ग्रैंड स्लैम के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले ताइवानी खिलाड़ी बने थे. गुरुवार को उन्होंने विक्टर त्रोएचकी को हरा दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें