1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेडरर और नडाल टेनिस के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी

२५ नवम्बर २०११

फेडरर और नडाल टेनिस इतिहास के सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं. जर्मनी के पूर्व दिग्गज टेनिस स्टार बोरिस बेकर के मुताबिक डब्ल्यूटीए वर्ल्ड टूर, लंदन ओलंपिक और विम्बलडन दोनों खिलाड़ियों को एक ख्वाब पूरा करने का मौका देगा.

बोरिस बेकरतस्वीर: picture-alliance / dpa

सबसे कम उम्र में टेनिस जगत का सबसे प्रतिष्ठित मुकाबला विम्बलडन जीतने वाले बोरिस बेकर  इस वक्त लंदन में हैं. 17 साल की उम्र में यह खिताब जीतने वाले बेकर ने विम्बलडन सेंट्रल कोर्ट पर मौजूदा दौर के टेनिस को लेकर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने दो ही खिलाड़ियों का नाम लेते हुए कहा, "हर खिलाड़ी का ख्वाब होता है कि वह एक ही कोर्ट में विम्बलडन और ओलंपिक जीते. फेडरर इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं और राफा भी."

नडालतस्वीर: AP

बोरिस बेकर 1985 से 1991 तक छह बार विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे. तीन बार उनका सामना चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी स्वीडन के स्टेफान एडबर्ग से हुआ. लेकिन बेकर मानते हैं कि उनके मैचों से कहीं ज्यादा प्रतिद्वंद्विता तो अब स्विटजरलैंड के फेडरर और स्पेन के नडाल के बीच है, "मुझे लगता है कि यह टेनिस जगत की अब तक की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्द्धा है. यह ब्योर्न और जॉन की, सैम्प्रास और अगासी की और मेरी और एडबर्ग की प्रतिद्वंद्विता से ज्यादा बड़ी है."

"नडाल और फेडरर ने अब तक 26 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. यह अविश्वसनीय है. इस साल को अगर छोड़ दें तो बीते सात सालों में इन्हीं दोनों में से कोई एक नंबर एक रहा. टेनिस में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. मैं रोजर और राफा का बड़ा फैन हूं, खासतौर पर मैं उनके व्यक्तित्व का कायल हूं. वे पेशवेर तौर पर प्रभावित करते हुए जीतते हैं और विपक्षी खिलाड़ियों का पूरा सम्मान भी करते हैं."

फेडररतस्वीर: AP

फिलहाल सर्बिया के नोवाक जोकोविच दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं. लेकिन बेकर की नजर में जोकोविच अभी परीक्षा से गुजर रहे हैं. जर्मनी के पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक 2011 में तीन ग्रैंड स्लैम जीतकर जोकोविच ने प्रभावित जरूर किया है. अगर 2012 में भी वह ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं तब उन्हें वाकई बढ़िया खिलाड़ी कहा जा सकता है.

रिपोर्ट: डीपीए/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें