1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेडरर और सेरेना की आसान जीत

२५ मई २०१०

फ्रेंच ओपन चैंपियन रोजर फेडरर और महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स ने पहले दौर के मैच बड़ी आसानी से जीत लिए. फेडरर लगातार दूसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरे हैं, जबकि रफाएल नडाल को आज पहले दौर में भिड़ना है.

तस्वीर: AP

फेडरर का कहना है कि वह अभी से नहीं कह सकते कि क्या फाइनल में उनकी और नडाल की टक्कर होगी लेकिन सोमवार को उन्होंने जिस आसानी से पहले दौर का मैच जीता, उससे लगता है कि दुनिया के पहले नंबर के खिलाड़ी की राह आसान ही है.

फेडरर ने 71 वीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के पीटर लुकजैक को रोलां गैरो की धरती पर चकनाचूर करके रख दिया और पहले दौर का मैच बड़ी आसानी से सीधे सेटों में जीत लिया. फेडरर ने एक घंटे और 48 मिनट में यह मुकाबला 6-4, 6-2, 6-1 से जीता. फेडरर का कहना है कि अभी पहले दौर का मैच हुआ है और वह फाइनल की बात नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि हर बार मुझे इस तरह के सवाल का जवाब देना है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं फाइनल जरूर खेलूंगा. दुर्भाग्य से यह पहले दौर का मैच है, सेमीफाइनल नहीं. देखिए क्या होता है."

आसान रहा मैचतस्वीर: AP

फेडरर ने अपने पहले मैच में दर्शकों को अपने तरकश का हर तीर निकाल निकाल कर दिखाया. चाहे वह लंबी रैली हो या फिर नेट के पास गेंद को उलझा कर रख देने की कला. टेनिस इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी रोजर फेडरर ने चारों ग्रैंड स्लैम जीतें हैं. हालांकि वह यह करिश्मा एक साल में नहीं कर पाए हैं. 28 साल के स्विस खिलाड़ी के नाम कुल 16 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम यानी ऑस्ट्रेलियन ओपन भी फेडरर ने ही जीता है.

महिला वर्ग में पहले नंबर की खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपना पहले दौर का मुकाबला 7-6, 6-2 से जीत लिया. उन्होंने स्विटजरलैंड की स्टेफनी फोगेले को हराया. सेरेना ने 2002 का फ्रेंच ओपन खिताब जीता है.

फ्रेंच ओपन के दर्शकों को आज स्पेन के रफाएल नडाल और बेल्जियम की जस्टिन हेना का इंतजार होगा. मुकाबले शुरू होने के दो दिन बाद मंगलवार को ये दोनों खिलाड़ी कोर्ट पर उतरेंगे.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें