1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेडरर को बेर्डिच ने बाहर किया

६ सितम्बर २०१२

विम्बलडन में विजय मिली लेकिन अमेरिकी ओपन का अरमान बिखर गया. रोजर फेडरर अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार कर मुकाबले से बाहर हो गये हैं.

तस्वीर: dapd

चेक खिलाड़ी थॉमस बेर्डिच ने पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर को अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में हरा कर बाहर का रास्ता दिखा दिया. टॉप सीड फेडरर की इस हार ने उनकी वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी फेडरर चार दिन आराम करने के बाद बुधवार को कोर्ट पर उतरे थे लेकिन फिर भी बेर्डिच ने उन्हें हरा दिया. फेडरर को तीसरे दौर के मुकाबले में मार्डी फिश ने वाकओवर दे दिया था.

रिकॉर्ड 17 ग्रैंड स्लैम के सिंगल्स मुकाबले जीतने वाले फेडरर ने बेर्डिच को 2010 के विम्बलडन समेत कुल 11 बार शिकस्त दी है जबकि चार बार वो उनसे पराजित हुए हैं. स्विस खिलाड़ी फेडरर रिकॉर्ड 34वीं बार ग्रैंड स्लैम मुकाबलों का क्वार्टर फाइनल खेलने उतरे थे. हार के बाद फेडरर ने कहा, "मैं दुखी हूं, आप जानते हैं, मैं सचमुच आज की रात अच्छा खेलना चाहता था. खासतौर से रात में तो मेरा रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. मैं अच्छा महसूस कर रहा था, मेरी गर्मियां बड़ी शानदार रही हैं, मुझे सचमुच लगा कि मैं यहां जबरदस्त मैच खेलूंगा. मैं आज रात ऐसा नही कर सका. जाहिर है कि इससे बुरा लग रहा है."

फेडरर ने इससे पहले रात में खेले सभी 21 मुकाबलों में जीत हासिल की थी जबकि बेर्डिच पहली बार रात के वक्त मुकाबले में उतरे थे. मुकाबले के दौरान एक बार तो लगा कि फेडरर का चमत्कार फिर चमकेगा. लगातार दो सेटों में हार के बाद उन्होंने मुकाबले में जोरदार वापसी की और तीसरा सेट ले उड़े. इसके बाद बेर्डिच जैसे सोते से जगे और फिर जो पसीना बहाना शुरू किया तो फेडरर को बाहर करने के बाद ही रुके.

तस्वीर: dapd

अमेरिकी ओपन में बेर्डिच की फेडरर से यह पहली जंग थी. बेर्डिच को अब आगे एंडी मरे से भिड़ना है जिन्होंने मारिन सिलिक को हराया है. जीत के बाद बेर्डिच ने कहा, "इससे अच्छा अहसास और कुछ नहीं हो सकता. मैंने सचमुच इसका खूब मजा लिया और उम्मीद करता हूं कि अगले मैच में भी अच्छा करूंगा." अमेरिकी ओपन के मौजूदा चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने एक रात पहले चौथे दौर का मुकाबला जीत लिया. उनके प्रतिद्वंद्वी स्टैनिस्लास वावरिंका बीमारी की वजह से मैच के बीच में ही मैदान छोड़ गए.

2009 के अमेरिकी ओपन चैम्पियन खुआन डेल पोर्तो ने अमेरिकी खिलाड़ी एंडी रॉडिक को हरा कर उनके करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया है. 30 साल के रॉडिक ने पहले ही एलान कर दिया था कि वो अमेरिकी ओपन के बाद संन्यास ले लेंगे. डेल पोर्तो को अब जोकोविच से भिड़ना है.

महिलाओं के मुकाबले में रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा 2006 के बाद पहली बार अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची हैं. मारिया ने फ्रेंच खिलाड़ी मारियन बारतोली को हराया. रूसी बाला ने इसी साल जून में फ्रेंच ओपन के रूप में अपना चौथा ग्रैंड स्लैम जीता था. अब उन्हें सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका से भिड़ना है जिन्होंने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन की खिताबी जंग में परास्त किया था.

एनआर/एमजे (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें