पहले बच्चा फिर फ्रेंच ओपन
१७ अप्रैल २०१४मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतने के बाद फेडरर ने बताया कि वे अपने होने वाले तीसरे बच्चे का दुनिया में स्वागत करने के लिए फ्रेंच ओपन के मैच छोड़ने से गुरेज नहीं करेंगे. अब तक फेडरर परिवार में जुड़ने वाले इस सबसे नए सदस्य के पैदा होने की तारीख को गोपनीय रखा गया है. इसलिए निश्चित रूप से यह जाना नहीं जा सकता कि विश्व का नंबर चार टेनिस खिलाड़ी फ्रेंच ओपन में कब तक खेलेगा. फेडरर ने मोंटे कार्लो मास्टर्स के अपने पहले मुकाबले में रादेक स्तेपानेक को सीधे सेटों में 6-1 और 6-2 से हराया.
मीडिया में आई कुछ रिपोर्टों में फेडरर के होने वाले बच्चे के बारे में कई तरह की जानकारियां आई हैं. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी उनके जुड़वां बच्चे होने वाले हैं. कुछ रिपोर्टों में इस संभावना का भी जिक्र हो रहा है कि बच्चे का जन्म रोलां गैरो पर 26 मई और 8 जून के बीच होने वाले मुकाबले के बीच ही होगा.
फेडरर और उनकी पत्नी मिर्का ने खुद बच्चे के जन्म से जुड़ी किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है. फेडरर ने इतना जरूर कहा, "अभी हमें नहीं लगता कि ऐसा होगा," लेकिन अगर दोनों चीजें एक साथ पड़ें तो इस पर फेडरर का कहना है, "मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होगा कि मैं वहां रहकर अपनी पत्नी को संभालने की कोशिश करूं." फेडरर की जुड़वा बेटियां माइला रोज और शार्लिन रीवा अब चार साल की हो चुकी हैं.
32 साल के फेडरर टेनिस की दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिनके नाम चार ऑस्ट्रेलियाई ओपन सहित कुल 17 ग्रैंड स्लैम हैं. 2013 उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और पूरे साल में वह एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत पाए. पिछले साल भी फेडरर फ्रेंच ओपन के फाइनल तक नहीं पहुंच पाए थे और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफाएल नडाल ने आठवीं बार फ्रेंच ओपन जीतकर अपना दबदबा कायम रखा. यह वही रोलां गैरों की मिट्टी है जिस पर 2009 में जीत के साथ फेडरर ने पीट सैम्प्रास के 14 ग्रैंड स्लैम खिताबों की बराबरी की थी.
आरआर/एएम (डीपीए)