1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेडरर फिसल कर नंबर तीन पर

६ जुलाई २०१०

टेनिस इतिहास के सबसे करामाती खिलाड़ी रोजर फेडरर लगातार दो ग्रैंड स्लैम में नाकाम होने के बाद तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. 2003 के बाद सात साल में यह पहला मौका है, जब फेडरर को तीसरे नंबर पर जाना पड़ा है.

नडाल नंबर एक, फेडरर नंबर तीनतस्वीर: AP

पहले फ्रेंच ओपन और फिर विम्बलडन. लगातार दो ग्रैंड स्लैम मुकाबले में रोजर फेडरर नाकाम रहे हैं. दोनों ही बार क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इसका खामियाजा उन्हें अपनी रैंकिंग के साथ चुकाना पड़ा है.

इस साल फ्रेंच ओपन से पहले फेडरर ने लगातार 23 ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था और उनमें से 16 बार विजय हासिल की थी. टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फेडरर के पास हैं. उन्होंने चारों ग्रैंड स्लैम जीता है.

तस्वीर: AP

लेकिन हाल के दिनों में उनका खेल थोड़ा कमजोर हुआ है. उनके नंबर तीन पर फिसलने के बाद सर्बिया के नोवान जोकोविच ने दूसरा नंबर कब्जा लिया है. पहले नंबर पर स्पेन के रफाएल नडाल कायम हैं, जिन्होंने दूसरी बार विम्बलडन चैंपियनशिप जीती है.

फेडरर किस कदर करिश्माई और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके साथ टेनिस खेलने वाले किसी और बड़े खिलाड़ी का जिक्र तक नहीं होता. यहां तक कि नडाल का भी नहीं, जो खुद सिर्फ 24 साल की उम्र में आठ ग्रैंड स्लैम जीत कर बहुत ऊपर पहुंच चुके हैं.

जहां तक अंकों का सवाल है, नडाल 10745 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. विम्बलडन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले जोकोविच 6905 अंकों के साथ दूसरे, फेडरर 6885 के साथ तीसरे नंबर पर हैं. ब्रिटेन के एंडी मरे चौथे और स्वीडन के रॉबिन जोडरलिंग पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें