1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेवरेट भारत है, लेकिन हम जीतना चाहते हैं: स्मिथ

१२ मार्च २०११

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ ने कहा है कि नागपुर में भारत के खिलाफ मैच में जीत का दावेदार भले ही भारत को समझा जा रहा हो लेकिन उनकी टीम मैच अपने नाम करना चाहती है. भारत को फेवरेट बताकर दबाव में लाने की कोशिश.

तस्वीर: AP

ग्रैम स्मिथ का मानना है कि वर्ल्ड कप का यह शानदार मैच होने जा रहा है. "यह बेहतरीन मैच होगा. दोनों ही टीमें जीतना चाहती हैं. मुझे नहीं लगता कि कल के मैच से ही सब कुछ खत्म हो जाएगा. अभी तो काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है. हम चाहते हैं कि कल के मैच में जीत हमारी हो." वैसे स्मिथ शायद रणनीति के तहत भारत पर दबाव बना रहे हैं और उनका कहना है कि जीतने की संभावना तो भारत की ही ज्यादा है.

"जब भी आप किसी टीम के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर खेलते हैं तो वही फेवरेट टीम होती है." स्मिथ टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट दर्शन से भी खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं. "मैं धोनी का काफी सम्मान करता हूं और उन्हें एक कप्तान और व्यक्ति के रूप में पसंद करता हूं. हर टीम की अपनी सोच होती है. भारत के पास मजबूत बल्लेबाज हैं और अपने पार्ट टाइम गेंदबाजों को कप्तान अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत के साथ जीतने के लिए अहम है कि आप पिच पर बड़ी साझेदारी करें."

जीतने की इच्छा...तस्वीर: AP

इंग्लैंड के हाथों 6 रन की हार पर स्मिथ ने कहा कि टीम को आत्मविश्वास और ऊर्जा पाना बेहद जरूरी है. "यह जरूरी है कि टीम का मिडिल ऑर्डर अपनी लय में आए. मुझे उम्मीद है कि इस मैच में खिलाड़ी फॉर्म में आएंगे और उनके आत्मविश्वास की वापसी होगी. मुझे नहीं लगता कि हमें चेन्नई जैसे मुश्किल विकेट पर खेलना होगा."

ग्रैम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी हैं लेकिन भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान कई मौकों पर उन्हें आउट करने में कामयाब रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह जहीर खान की गेंदों पर अपनी कमजोरी को दूर कर पाए हैं तो वह थोड़ा असहज नजर आए. स्मिथ ने कहा कि वह जहीर को नई गेंद के साथ बढ़िया गेंदबाज मानते हैं. उनका सामना करना एक चुनौती है और इसके लिए डंकन फ्लेचर के साथ बैठकर उन्होंने रणनीति बनाई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें