1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक के 10 करोड़ सदस्यों की जानकारियां लीक

२९ जुलाई २०१०

एक कंप्यूटर सुरक्षा विशेषज्ञ ने 10 करोड़ फेसबुक सदस्यों से जुड़ी जानकारियां साइट से चुरा ली हैं. कंप्यूटर हैकर रॉन बोवेज़ का दावा है कि उसने ऐसा ये बताने के लिए किया कि फेसबुक पर मौजूद सूचनाएं सुरक्षित नहीं है.

कितना सुरक्षित है फेसबुक?तस्वीर: facebook

रॉन बोवेज़ ने फेसबुक से चुराई जानकारियों को एक लिस्ट बनाकर सर्च नेटवर्क टॉरेन्ट पर डाल दिया. ये सभी जानकारियां फेसबुक की डायरेक्टरी प्रोफाइल डायरेक्टरी से ली गई हैं. इनमें सदस्यों के ईमेल का पता, नाम, जगह और इसी तरह की दूसरी ऐसी जानकारियां और तस्वीरें हैं जो फेसबुक का सदस्य हुए बगैर भी देखी जा सकती हैं.

करीब 2.8 गीगाबाइट की इस लिस्ट को टॉरेन्ट पर डालने के बाद रॉन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि ऐसी लिस्ट कोई भी तैयार कर सकता है. उनके मुताबिक फेसबुक पर निजी जानकारियां निजी नहीं रहतीं. रॉन का कहना है कि फेसबुक की सुरक्षा सेटिंग इस तरह की है कि कई बार सदस्यों को इस बात का पता भी नहीं होता कि उनसे जुड़ी जानकारी किसी और के पास इतनी आसानी से जा रही है.

हाल ही में फेसबुक ने एलान किया था कि उसके सदस्यों की संख्या 50 करोड़ तक जा पहुंची है जिसमें 12 करोड़ सदस्य तो केवल भारत में ही हैं. फेसबुक अपनी सुरक्षा सेटिंग को उचित और जरूरी बताता है. इस लीक पर फेसबुक की तरफ से बयान आया है कि इसमें वही जानकारियां चुराई गई हैं जो गैरसदस्यों के लिए भी उपलब्ध हैं. इसमें कोई जानकारी ऐसी नहीं है जो निजी हो और जिसे सदस्य दूसरे लोगों से बांटना नहीं चाहते. सूचनाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया है. फेसबुक का कहना है कि लीक हुई जानकारियां फेसबुक के साथ ही गूगल, बिंग और दूसरे सर्च इंजनों पर पहले से ही मौजूद हैं.

फेसबुक की बात मान भी ली जाए तो भी एक साथ इतने सारे सदस्यों की जानकारी चुरा कर रॉन ने स्पैम भेजने वालों के लिए नया रास्ता तो दिखा ही दिया है. तो फिर फेसबुक के सदस्यों और ज्यादा स्पैम के लिए तैयार रहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें