1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक, ट्विटर पर भी परेड भगदड़ की चर्चा

२५ जुलाई २०१०

जर्मनी में लव परेड के दौरान भगदड़ में 19 लोगों के मारे जाने बाद आम लोगों में भी सदमे का माहौल है. लोग फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों से इस बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं और शोक संदेश भी भेज रहे हैं.

तस्वीर: AP

फेसबुक पर रातों रात एक नया पेज बनाया गया, जिसमें देखते ही देखते कई सौ लोग सदस्य बन गए. इस पेज को ड्यूसबर्ग की लव परेड की श्रद्धांजलि के तौर पर पेश किया गया है.

एक फेसबुक यूजर ने इस पेज पर आकर लिखा है कि जिन लोगों की जान गई है, उनके प्रति हम संवेदना प्रकट करते हैं और उन्हें हम कभी नहीं भूल पाएंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ड्यूसबर्ग की 2010 की लव परेड इन लोगों के त्याग के लिए याद की जाएगी.

तस्वीर: AP

लोग इसके वॉल पर आकर अपने संदेश लिख रहे हैं और मारे गए लोगों के रिश्तेदारों के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं. कुछ इसी तरह ट्विटर डॉट कॉम पर भी लोग लव परेड के हादसे को फॉलो कर रहे हैं और इस बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने में लगे हैं.

कुछ लोग सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए अपने जानने वालों की खैरियत पाना चाह रहे हैं. लव परेड में भगदड़ के बाद पुलिस ने मरने वाले लोगों की नागरिकता के बारे में नहीं बताया है. इस वजह से भी कई लोगों के मन में दुविधा बनी हुई है.

ड्यूसबर्ग में लव परेड के दौरान शनिवार को मची भगदड़ में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हो गए. यहां जमा लगभग 14 लाख लोगों की भारी भीड़ की वजह से राहत के काम में भी मुश्किल हुई. टेक्नो म्यूजिक पर आधारित लव परेड जर्मनी सहित दुनिया के कई देशों में होती है.

रिपोर्टः अनवर जे अशरफ

संपादनः वी कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें