1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक पर देशवासियों का सामना करेंगे ओबामा

६ अप्रैल २०११

ब्लॉगिंग, ईमेल और संचार के तमाम दूसरे साधनों का इस्तेमाल लोगों से जुड़ने में कर चुके बराक ओबामा अब फेसबुक पर अपने देसवासियो का लाइव सामना करेंगे.

तस्वीर: AP

आप इसे दुनिया के दो दिग्गजों का संगम कह सकते हैं. एक तरफ पूरी दुनिया को वर्चुअल दोस्ती के अनोखे जहान का दीवाना बनाने वाली फेसबुक है तो दूसरी तरफ अपने व्यक्तित्व और विचारों के दम पर दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान की कुर्सी तक पहुंचने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा है. दोनों एक साथ आ रहे हैं.

तस्वीर: AP

सान फ्रांसिस्को के फेसबुक मुख्यालय में पहली बार इतने ऊंचे दर्जे का कोई मेहमान दस्तक देने वाला है. 20 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा फेसबुक के मुख्यालय में जाएंगे. फिर वह फेसबुक पर अपनी लाइव मौजूदगी दर्ज कराएंगे. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि अमेरिका का मौजूदा राष्ट्रपति सोशल नेटवर्किंग साइट पर लाइव चैट करेगा. व्हाइट हाउस और फेसबुक की तरफ से जारी संयुक्त बयान में मंगलवार को यह बात कही गई.

चुनाव अभियान के नाम

फेसबुक के दफ्तर में राष्ट्रपति ओबामा के दौरे के कार्यक्रम का एलान उनके दोबारा राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने के एलान के ठीक एक दिन बाद ही आया है. कहने की जरूरत नहीं कि 2012 के चुनाव अभियान के लिए राष्ट्रपति ओबामा के तरकस में ट्विटर और फेसबुक नाम के तीर भी मौजूद होंगे. माना जा रहा है कि ओबामा के लिए समर्थन और धन जुटाने में सोशल नेटवर्किंग साइट की अहम भूमिका रहेगी. फेसबुक के लाइव फीचर के जरिए ओबामा अपने देशवासियों के सामने होंगे और ऑनलाइन पोस्ट किए गए सवालों के जवाब देंगे. ओबामा उन सवालों के जवाब भी देंगे जो व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर पोस्ट किए जाएंगे.

फेसबुक की इस सेवा के जरिए इससे पहले यूटू के गायक बोनो, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और टॉक शो होस्ट कोनन ओ ब्रायन लोगों के सामने आ चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें