1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक पर बनी फिल्म अवॉर्ड्स में आगे

११ फ़रवरी २०११

लंदन फिल्म क्रिटिक्स सर्किल अवॉर्ड्स में फेसबुक ने जलवा दिखाया और इस पर बनी फिल्म द सोशल नेटवर्क चार अवॉर्ड जीत कर द किंग्स स्पीच से आगे निकल गई.

तस्वीर: 2010 Sony Pictures Releasing GmbH

दोनों फिल्मों को सात सात श्रेणियों में नामांकन मिला था. द सोशल नेटवर्क ने फिल्म ऑफ द ईयर और बेस्ट डायरेक्टर समेत ऊपर के चार अवॉर्ड अपनी झोली में डाल लिए जबकि शाही परिवार की कहानी को तीन पुरस्कारों से ही संतोष करना पड़ा. डेविड फिन्शर साल के बेहतरीन डायरेक्टर चुने गए जबकि बेतरीन स्क्रिप्ट के लिए आरोन सॉर्किन को अवॉर्ड मिला.

तस्वीर: picture alliance/ZUMA Press

द किंग्स स्पीच को इस साल ऑस्कर में 12 नामांकन मिले हैं और इस तरह वो यहां ट्रू ग्रिट, द सोशल नेटवर्क और इन्सेप्शन से आगे है. ट्रू ग्रिट को 10 और बाकी दोनों फिल्मों को आठ आठ श्रेणियों में नामांकन मिला है. ऑस्कर का फैसला तो बाद में आएगा. फिलहाल उसे बेस्ट ब्रिटिश फिल्म का अवॉर्ड जरूर मिल गया है. इसके साथ ही बेस्ट ब्रिटिश डायरेक्टर के लिए टॉम हूपर और बेस्ट एक्टर के लिए कॉलिन फर्थ को अवॉर्ड मिला.

अभिनेत्रियों की श्रेणी में द किड्स आर ऑल राइट के लिए एनेट बेनिग ने ब्लैक स्वान की नताली पोर्टमैन को पीछे छोड़ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड झटक लिया. द फाइटर के लिए क्रिस्चियन बाले को ब्रिटिश एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला जबकि एनदर ईयर के लिए लेज्ले मैनविले बेस्ट ब्रिटिश अभिनेत्री बनीं.

तस्वीर: centralfim

मॉन्स्टर के रूप में पहली फिल्म बनाने वाले गैरथ एडवर्ड्स को ब्रेकथ्रू ब्रिटिश फिल्ममेकर का अवॉर्ड दिया गया. विदेशी भाषा की श्रेणी में ऑफ गॉड्स एंड मेन को यह पुरस्कार मिला जो अल्जीरिया में फ्रेंच पादरियों की हत्या की सच्ची घटना पर बनी थी.

ये अवॉर्ड ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट के अभिलेखागार की सहायता के लिए दिए जाते हैं जो पुरानी ब्रिटिश फिल्मों को बचा कर रखने के काम में जुटी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें