1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक पर स्काइप वीडियो चैटिंग

७ जुलाई २०११

दुनिया की पहले नंबर की सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने पेज पर अब स्काइप वीडियो चैटिंग की सुविधा देने वाली है. इससे फेसबुक को नया मसाला मिलेगा. इसे गूगल की तरफ से होने वाले आक्रमण के प्रति जवाबी कार्रवाई समझी जा रही है.

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिका के कैलिफोर्निया के मुख्यालय से इस बात की घोषणा की. इसके साथ ही यह भी पक्का हो गया कि फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट में नजदीकियां बढ़ रही हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में स्काइप को खरीदने का एलान किया है.

जुकरबर्ग का दावा है कि फेसबुक के यूजरों की संख्या बढ़ कर 75 करोड़ हो गई है. इस सुविधा से सबसे ज्यादा फायदा स्काइप को हो सकता है, जिसके अभी करीब 14 करोड़ यूजर हैं. इंटरनेट की दुनिया में यह समझौता ऐसे वक्त में हुआ है, जब सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल ने फेसबुक को टक्कर देने के लिए गूगल प्लस लाने का एलान किया है और कंपनी को ट्विटर और ग्रुपऑन से भी निपटना पड़ रहा है.

जानकारों का कहना है कि वीडियो चैट की सुविधा देकर फेसबुक अपने यूजरों को पेज पर आने का एक और बहाना देना चाहता है और इस बार वे ज्यादा वक्त के लिए साइट से जुड़ेंगे. गार्टनर विश्लेषक रे वाल्डेस ने कहा, "वे चाहते हैं कि उनके यूजर उनसे जुड़े रहें और हर दिन पेज पर आएं." फेसबुक की स्काइप सेवा मुफ्त होगी. शुरू में एक व्यक्ति एक वक्त में सिर्फ एक ही व्यक्ति से बात कर पाएगा. फेसबुक और स्काइप में इसके लिए क्या सौदा हुआ, इस बारे में पता नहीं चल पाया है.

स्काइप के सीईओ टोनी बेट्स ने कहा कि यह दोनों कंपनियों की साझीदारी का पहला कदम है, "हमारे लिए यह कारोबार का बड़ा मौका है. हमारी पहुंच बढ़ेगी." स्काइप ने इस बात का भी संकेत दे दिया है कि वह जल्द ही फेसबुक पर अपनी पेड सर्विस भी दे सकता है, जिससे कि यूजर लैंडलाइन और मोबाइल पर फोन कर सकते हैं. इंटरनेट से लैंडलाइन और मोबाइल पर फोन करने के मामले में स्काइप को सबसे अच्छा जरिया माना जाता है.

गूगल पर हमला

फेसबुक ने अपनी सुविधाओं में विस्तार देते हुए ग्रुप मेसेज भेजने की सुविधा भी देने का फैसला किया है. पहले फेसबुक पर एक वक्त में किसी एक व्यक्ति से ही चैटिंग संभव थी. समझा जाता है कि फेसबुक का ताजा कदम गूगल के कदम को देखते हुए उठाया गया है. गूगल ने सोशल नेटवर्किंग में गूगल+ लाने का एलान किया है.

तस्वीर: dapd

गूगल+ के ज्यादातर एप्लीकेशन फेसबुक की ही तरह हैं लेकिन उसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा दी गई है, जहां एक साथ 10 लोगों से वीडियो चैटिंग की जा सकती है.

जुकरबर्ग ने इस बात का संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में दो से ज्यादा लोगों की वीडियो चैट संभव हो पाएगी. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि आज अगर देखा जाए तो ज्यादातर वीडियो चैटिंग दो लोगों के बीच ही होती है. जुकरबर्ग ने कहा, "मैं बेहद रोमांचित हूं क्योंकि हम वीडियो चैटिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं." उनका कहना है कि 2011 में कई और चीजें आने वाली हैं.

माइक्रोसॉफ्ट को फायदा

इस कदम से बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को भी भारी फायदा हो सकता है, जिसके पास फेसबुक के 1.6 प्रतिशत शेयर हैं और जिसने मई में एलान किया है कि वह स्काइप को 8.5 अरब डॉलर में खरीद रहा है.

माइक्रोसॉफ्ट गूगल को टक्कर देने के लिए हर कदम उठाने को तैयार है. उसने अपने सर्च इंजन बिंग को प्रमोट करना शुरू कर दिया है और स्काइप को इसके सालाना सेल से 10 गुनी कीमत में खरीदा है. समझा जाता है कि इसके बाद स्काइप का ज्यादा इस्तेमाल होगा. स्काइप 2003 में बना था. इसमें लोगों को इंटरनेट पर मुफ्त कॉल और सस्ते दर पर लैंडलाइन और मोबाइल पर फोन करने की सुविधा है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें