सोशल नेटवर्किंग साइट या इंटरनेट पर तस्वीरें अपलोड करना बहुत मुश्किल नहीं. एक फोटो छांटी और अपलोड कर दी. लेकिन तस्वीर अपने साथ यूजर और उसकी तकनीक से जुड़ी 50 से भी ज्यादा जानकारियां ऑटोमैटिक अपलोड कर देती है.
विज्ञापन
जर्मनी में फ्राउनहोफर इंस्टीट्यूट के आईटी सिक्योरिटी विशेषज्ञों के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग साइट पर कोई भी फोटो डालने से पहले उसका मेटाडाटा हटा दिया जाना चाहिए. कुछ सॉफ्टवेयर तस्वीर से जुड़ी कई जानकारियां बता देते हैं. खास सॉफ्टवेयरों में फोटो डालने पर उसके मेटाडाटा से पता चल जाता है कि तस्वीर कब खींची गई, कौन सा कैमरा इस्तेमाल किया गया, कौन से एडिटिंग टूल से इसे निखारा गया.
इंस्टीट्यूट के मुताबिक मेटाडाटा का इस्तेमाल हैकर कर सकते हैं. संस्थान की सिक्योर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शाखा ने शोध के बाद यह दावा किया है. तस्वीरों के मेटाडाटा के जरिए हैकर यूजर के कंप्यूटर के बारे में काफी जानकारी हासिल कर सकते हैं. मेटाडाटा के जरिए उन तमाम वेबसाइटों पर जाना संभव है, जहां एक सी तस्वीर लगी हुई है. यहां तक कि वो पासवर्ड का अंदाजा भी लगा सकते हैं. इंस्टीट्यूट के मुताबिक मेटाडाटा को कुछ एडिटिंग सॉफ्टवेयरों से हटाया जा सकता है.
विशेषज्ञ बताते हैं कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हैकरों के ऐसे अटैक ऑटोमैटिक होते हैं. यूजर्स को अक्सर अनजान शख्स से मैसेज के साथ फ्रेंड रिक्वेस्ट भी आती हैं. एक्सपर्टों के मुताबिक मेटाडाटा के जरिए ही हैकर वो जानकारी हासिल कर पाते हैं, जो सामान्य तौर पर आपके दोस्तों तक ही सीमित रहती है.
एक्सपर्टों की सलाह है कि तस्वीरों में मेटाडाटा का इस्तेमाल वही करें, जो तस्वीर को कॉपीराइट करना चाहते हों. फोटोग्राफी के शौकीन भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैमरे की नजर से
देखें वर्ल्ड प्रेस फोटो अवॉर्ड 2013 की शानदार तस्वीरें.
तस्वीर: Fabio Bucciarelli, AFP
डेयरडेविल प्रतियोगिता
वर्ल्ड प्रेस फोटो अवॉर्ड के स्पोर्ट्स एक्शन श्रेणी में पहला पुरस्कार मलेशिया के वाई सेंग चेन को मिला. इस फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे जॉकी बैलों की पूछ मरोड़ पाकू जावी (बैल दौड़) में आगे जाने की कोशिश में है. फोटो इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा के बातू सांगकार में लिया गया है. यह मशहूर और खतरनाक दौड़ कटाई के बाद धान के खेतों में होती है.
तस्वीर: Wei Seng Chen
बाढ़ के बाद
भारतीय ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर डानिएल बेरेहुलाक भूकंप और सूनामी के बाद जापान गए थे. ये तस्वीर जड़ से उखड़े पेड़ों को दिखाती है. लेकिन क्या सिर्फ पेड़ ही थे जो जड़ से उखड़े...
तस्वीर: Daniel Berehulak/Getty Images
दुर्लभ पक्षी
सदर्न कैसोवैरी पक्षी दुर्लभ प्रजातियों में से एक हैं. ये ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में रहते हैं और बहुत शर्मिले हैं. जर्मनी के क्रिस्टियान जीगलर के इस फोटो को नेचर श्रेणी में पहला पुरस्कार मिला है.
तस्वीर: Christian Ziegler
पानी के नीचे
फोटोग्राफर और बायोलॉजिस्ट पॉल निकलेन को साइंस श्रेणी में बेहतरीन फोटो का अवॉर्ड मिला. उन्होंने अंटार्कटिक में पानी के नीचे काफी समय पैंग्विन्स के साथ बिताया. उन्होंने पाया कि पैंग्विन अपनी तैरने की गति तीन गुना बढ़ा सकते हैं जब वह अपने फर से लाखों बुलबुले बाहर फेंकते हैं. इससे वह सील से बच सकते हैं और तेजी से बर्फ पर पहुंच सकते हैं.
तस्वीर: Paul Nicklen, National Geographic magazine
समलैंगिकता पर वर्जना
वियतनाम में समलैंगिकता पर बात करना कोई पसंद नहीं करता था लेकिन अब सरकार समलैंगिंक दंपति को स्वीकारने का विचार कर रही है. वियतनाम के माइका एलेन ने समलैंगिक जोड़ों के फोटो लिए. उनके इस फोटो को कंटेंपररी इशूज श्रेणी में पहला पुरस्कार मिला.
तस्वीर: Maika Elan, Most
कचरे पर पढ़ाई
अमेरिकी मिकाह एलबर्ट का यह फोटो काफी कुछ कहता है. एक केन्याई महिला, जो कचरा उठाते समय किताब में खो गई. इस दौरान उसे आस पास की गंदगी और बदबू का भी ख्याल नहीं रहा.
तस्वीर: Micah Albert, Redux Images
सुरक्षा में खेल
स्पोर्ट फीचर श्रेणी में पहला पुरस्कार यान ग्रैरप को दिया गया है. सोमालिया की युद्धग्रस्त राजधानी मोगादीशू में बॉस्केटबॉल गेम की सुरक्षा में खड़ा बंदूकधारी.
तस्वीर: Jan Grarup, Laif
ऑफ प्रेस फोटोग्राफी का ऑस्कर
वर्ल्ड प्रेस फोटो अवॉर्ड प्रेस की दुनिया का सबसे अहम पुरस्कार है. जूरी एक लाख फोटो में से बेहतरीन चुनती है. खासतौर पर संकटग्रस्त इलाकों से. जैसे कि इस फोटो में सीरिया के अलेपो में लड़ता यह विद्रोही...