1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फैन्स ने कहा, एशेज नहीं जीत पाएगा ऑस्ट्रेलिया

७ नवम्बर २०१०

लगता है ऑस्ट्रेलिया के फैन्स इस टीम से पूरी तरह निराश हो चुके हैं. हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और वह जीत को तरस गई है. शायद इसीलिए लोगों को अब नहीं लगता कि टीम एशेज जीत पाएगी.

तस्वीर: AP

तीन बार लगातार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त वनडे और टेस्ट दोनों में ही जीत को तरस रही है. टेस्ट मैचों में उसकी रैंकिंग नंबर पर पांच पर आ गई है. और उसका ऐसा प्रदर्शन लोगों की राय में जाहिर होने लगा है. हाल ही में एक हुए एक राष्ट्रीय ऑनलाइन सर्वेक्षण में ज्यादातर लोगों ने कहा कि कंगारू टीम के एशेज जीतने की कोई उम्मीद नहीं है.

तस्वीर: AP

हालांकि ऐसा मानने वालों की भी कमी नहीं है कि उनकी टीम एशेज में वापसी करेगी लेकिन 56 फीसदी लोगों ने कहा कि इंग्लैंड की टीम कंगारुओं को उन्हीं धरती पर पटखनी देने में कामयाब हो जाएगी. पिछली बार ऐसा 1986-87 में हुआ था. तब से इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एशेज नहीं जीत पाया है.

द संडे हेराल्ड सन अखबार ने एशेज की जीत की संभावनाओं को लेकर एक सर्वेक्षण कराया. इस ऑनलाइन सर्वे में छह हजार लोगों ने हिस्सा लिया. इस सर्वेक्षण में टीम के प्रदर्शन से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे. एशेज का पहला टेस्ट गाबा स्टेडियम पर 25 नवंबर से शुरू होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें