1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फॉर्मूला वन: साल भर का लेखा जोखा

१४ नवम्बर २०१०

2010 के फॉर्मूला वन चैंपियन हैं सेबास्टियान फेटल. उन्होंने इस साल पांच रेस जीतीं. लेकिन 2010 की ग्रां प्री की कहानी कम दिलचस्प नहीं रही. आखिरी रेस तक फैसला नहीं हो पाया कि वर्ल्ड चैंपियन कौन होगा.

सेबास्टियान फेटलतस्वीर: AP

चलिए एक बार सारे सीजन को याद करते हैं.

बहरीन ग्रां प्री, मार्च 14

दो बार के वर्ल्ड चैंपियन फर्नांडो अलोंजो ने सीजन की धमाकेदार शुरुआत की. उन्होंने फरारी के अपने ही साथी फेलिपे मासा को हराया. फेटल इस रेस में चौथे नंबर पर रहे. इस रेस की खास बात रही संन्यास के बाद मिषाएल शूमाकर की निराशाजनक वापसी. सात बार के वर्ल्ड चैंपियन 41 साल के शूमाकर छठे नंबर पर रहे.

फर्नांडो अलोंजोतस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री, मार्च 28

वर्ल्ड चैंपियन जेन्सन बटन ने मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क स्ट्रीट सर्किट पर जीत का झंडा फहराया. फर्नांडो अलोंजो चौथे नंबर पर रहे. दूसरे नंबर पर रॉबर्ट कुबिका और तीसरे पर फेलिपे मासा रहे. सेबास्टियान फेटल को तो बीच रेस से ही हट जाना पड़ा क्योंकि उनकी कार के ब्रेक काम करना बंद कर गए.

मलेशियन ग्रां प्री, अप्रैल 14

आखिरकार सेबास्टियान फेटल को साल की पहली जीत नसीब हुई जो उनके करियर की छठी थी. इसके लिए उन्हें अपनी ही टीम के मार्क वेबर की टक्कर झेलनी पड़ी. वेबर दूसरे स्थान पर आए. तीसरा नंबर मर्सीडीज सवार कुबिका को मिला.

चीनी ग्रां प्री, अप्रैल 18

मार्क वेबरतस्वीर: AP

जेनसन बटन ने एक बार फिर दिखाया कि वह इतनी आसानी से हार मानने वाले नहीं हैं. लुइस हैमिल्टन को पछाड़ते हुए उन्होंने चीन में सबको चित्त कर दिया. फेटल छठे नंबर पर रेस खत्म कर पाए.

स्पैनिश ग्रां प्री

मार्क वेबर ने रेड बुल के लिए शानदार जीत हासिल की. 33 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की यह साल की पहली जीत थी. दूसरे नंबर पर फर्नांडो अलोंजो रहे और फेटल तीसरे नंबर पर.

मोनाको ग्रां प्री, मई 16

मार्क वेबर ने लगातार दूसरी जीत हासिल की. उनके साथी रेडबुल के फेटल दूसरे नंबर पर आए. रेनॉ के कुबिका उनके बाद रेस खत्म कर पाए. यहां फेटल 78 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए.

तुर्की ग्रां प्री, मई 30

यह रेस तो विवादों के लिए याद की जाएगी. मैकलॉरेन के लुइस हैमिल्टन और जेनसन बटन का आपसी झगड़ा उनकी जीत की राह में रोड़ा बनने लगा तो बटन को पीछे हटने के लिये कह दिया गया. हैमिल्टन ने रेस जीत ली. फेटल और वेबर भी एक दूसरे को पछाड़ने के चक्कर में टीम का नुकसान करा बैठे.

कैनडियन ग्रां प्री, जून 13

लुइस हैमिल्टनतस्वीर: AP

हैमिल्टन ने लगातार दूसरी रेस जीतकर विश्व चैंपियन शिप की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया. उनके साथी बटन दूसरे नंबर पर रहे. फेटल पांचवें नंबर पर आए और अंक तालिका में काफी पिछड़ गए.

यूरोपीयन ग्रां प्री, जून 27

रेड बुल यहां से वापस जीत की राह पर लौटी जब फेटल ने हैमिल्टन को हराकर रेस जीत ली. इस रेस में मार्क वेबर की कार बुरी तरह क्रैश हो गई लेकिन वह बाल बाल बच गए. फेटल अब 115 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे.

ब्रिटिश ग्रां प्री, जुलाई 11

सिल्वरस्टोन में मार्क वेबर ने सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. लेकिन ज्यादा चर्चा रेड बुल टीम के आपसी कलह की हुई. ऑस्ट्रेलियाई वेबर ने कहा कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. फेटल सातवें नंबर पर रहे.

जर्मन ग्रां प्री, जुलाई 25

जर्मनी के फेटल यहां भी नहीं जीत पाए. फर्नांडो अलोंजो ने यह रेस जीती. फेटल को तीसरे नंबर से ही संतोष करना पड़ा. वह वर्ल्ड चैंपियन बनने की रेस में और पीछे रह गए. इस रेस के बाद फरारी पर अपने ड्राइवर को आदेश देने के लिए एक लाख डॉलर का जुर्माना हुआ.

हंगेरियन ग्रां प्री, अगस्त 1

इस रेस में जीत के साथ मार्क वेबर सबसे आगे निकल गए. उन्होंने अलोंजो को 18 सेकेंड्स पीछे छोड़ा. फेटल तीसरे नंबर पर रहे लेकिन उनके खिलाफ सुरक्षा नियम तोड़ने के लिए जुर्माना लगाया गया. हालांकि वह टॉप तीन में लौट आए.

बेल्जियन ग्रां प्री, अगस्त 29

इतने दिन तक पिछड़ने के बाद लुइस हैमिल्टन ने नाटकीय वापसी की. यह सीजन में उनकी तीसरी जीत थी. वेबर दूसरे और कुबिका तीसरे नंबर पर रहे.

इटैलियन ग्रां प्री

यहां जीतकर फर्नांडो अलोंजो ने अपनी विश्व चैंपियन बनने की ख्वाहिशों को जिंदा रखा. जेनसन बटन को दूसरा और फेलिपे मासा को तीसरा स्थान मिला.

सिंगापुर ग्रां प्री, सितंबर 26

फर्नांडो अलोंजो ने शानदार तरीके से लगातार दूसरी रेस जीती. यहां से सेबास्टियान फेटल की हालत खराब होने लगी क्योंकि रेस खत्म हो रही थीं और वह पिछड़ते जा रहे थे. मार्क वेबर तीसरे नंबर पर रहे.

जापानी ग्रां प्री, अक्तूबर 10

आखिरकार सुजूका में सेबास्टियान फेटल ने जीत दर्ज की. पिछले साल भी जापानी ग्रां प्री उन्होंने ही जीती थी. दूसरे नंबर पर उनके साथी मार्क वेबर रहे जो उनसे सिर्फ 0.9 सेकेंड्स से पिछड़ गए. 1.8 सेकेंड पीछे रहे अलोंजो को तीसरा नंबर मिला.

साउथ कोरियन ग्रां प्री, अक्तूबर 24

फर्नांडो अलोंजो ने रेस जीतकर फिर विश्व चैंपियनशिप की दावेदारी ठोक दी. बरसात में भीगी इस रेस में फेटल को बीच में ही हटना पड़ा क्योंकि उनके इंजन ने उन्हें धोखा दे दिया. मैकलॉरेन के हैमिल्टन दूसरे नंबर पर रहे.

ब्राजीलियन ग्रां प्री, नवंबर 7

सेबास्टियान फेटल ने वापसी की और उनका साथ दिया मार्क वेबर ने दूसरे नंबर पर आकर. फर्नांडो अलोंजो तीसरे नंबर पर आए और अब यह साफ हो गया कि विश्व चैंपियनशिप का फैसला 14 नवंबर को अबू धाबी में ही होगा. इस रेस के बाद विश्व चैंपियनशिप के लिए अंक तालिका में फर्नांडो अलोंजो पहले नंबर पर थे. उनके 246 अंक थे. उनके बाद वेबर (238), फेटल 231 और हैमिल्टन 222 का नंबर था.

अबू धाबी ग्रां प्री, 14 नवंबर

अबू धाबी में फेटल ने किसी को कोई मौका ही नहीं दिया. क्वॉलिफाइंग जीकर उन्होंने करियर में 15वीं बार पोल पोजीशन हासिल की और फिर रेस जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का रिकॉर्ड भी बना दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें