1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फॉर्मूला वन से पहले बहरीन में सुरक्षा चिंता गहराई

Priya Esselborn१९ अप्रैल २०१२

फॉर्मूला वन में फोर्स इंडिया टीम के एक सदस्य को सुरक्षा चिंता के बाद बहरीन से लौटने की इजाजत दे दी गई. बहरीन में ग्रां प्री से पहले सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज हो गए हैं. ब्रिटिश वकीलों ने प्रायोजकों से पीछे हटने को कहा.

तस्वीर: picture-alliance/Panimages

बुधवार रात बहरीन के हाइवे पर पर पेट्रोल बम धमाके के कारण एक कार जल गई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. मनामा के आस पास कई हिस्सों में बुधवार शाम सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए. अमेरिकी दूतावास का कहना है कि प्रदर्शनकारी रेसिंग सर्किट के पास विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं. उधर सहारा फोर्स इंडिया टीम ने कहा है कि हमले का लक्ष्य वो नहीं थे और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. हालांकि इस घटना के बाद टीम के एक सदस्य ने घर जाने की इच्छा चलाई. एमआरएस टीम ने भी सुरक्षा कारणों से ग्रां प्री में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. टीम प्रमुख कार्स्टन मोलिटोर ने ऑटोस्पोर्ट डॉट कॉम से बातचीत में कहा, एमआरएस टीम पहली बार पोर्शे सुपर कप सीरीज में हिस्सा ले रही थी.

बहरीन में सरकार विरोधी प्रदर्शनतस्वीर: Reuters

बहरीन में साल भर से लोकतंत्र समर्थक सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि टीमों को निजी सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत नहीं है. लेकिन लंडन मेट्रोपोलिटन पुलिस के उपायुक्त रहे जॉन येट्स ने कहा कि कोई गारंटी नहीं है. फिलहाल तो रेसिंग ट्रेक के आसपास कम पुलिस कर्मी हैं लेकिन दिन नजदीक आने के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी होने की उम्मीद है.

इस बीच बहरीन में रेस फिर से कराने के फॉर्मूला वन प्रमुख बर्नी एक्लेस्टन के फैसले का विरोध हो रहा है. उन्होंने सभी 12 टीमों के साथ बातचीत के बाद फैसले की घोषणा करते हुए कहा था, "यहां आकर सभी टीमें खुश हैं. मैं जानता हूं कि यहां रहने वाले लोग खुश हैं और सब कुछ बहुत शांतिपूर्ण है. लेकिन रेस को रुकवाने का प्रयास भी जारी है.

ब्रिटेन के वकीलों के एक दल ने फॉर्मूला वन के कई बड़े प्रायोजकों को चेतावनी दी है कि उनकी टीमें यदि बहरीन रेस में भाग लेती हैं तो इससे उनके ब्रांड को नुकसान होगा. वकीलों ने लिखा है, "हमें इस पर अफसोस है कि वे अपने ब्रांड को वहां से हटाने और एक निरंकुश शासन से उसकी रक्षा करने के बारे में सोचने की कोई वजह नहीं देखते." रेड बुल, फरारी, वोडाफोन, सीमेंस, डॉयचे पोस्ट और डाइम्लर को भेजे गए पत्र में लिखा गया है, "हमें उम्मीद है कि आप अपने ब्रांड को बहरीन रेस के साथ जोड़ने के फैसले पर फिर से विचार करेंगे."

एएम/एमजे (एएफपी, एसआईडी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें