1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फोन करने वाला आईना

३१ जनवरी २०११

क्या कभी आपने ऐसे आइने के बारे में सुना है, जो एक अत्याधुनिक आइपॉड की तरह हो. जिससे आप फोन कर सकें, जिससे आप इंटरनेट कनैक्ट कर सकें और जिससे आप संगीत सुनने से लेकर अख़बार पढ़ने तक दूसरे मनोरंजन का साधन भी पा सकें.

आईना बनाम आइपॉडतस्वीर: DW

जी हां, एक ऐसा ही आईना कोलोन के अंतरराष्ट्रीय फर्नीचर मेले में माउजर कंपनी ने लांच किया. कंपनी ने इस अनोखे आइपॉड के अलावा ऐसा अलार्म भी बनाया है, जो सेट होने के बाद भी केवल तभी बजता है जब आप बेड पर मौजूद हों.

माउजर के वितरक माइकल श्लेंके ने बताया, "अगर आप अलार्म बजने से पहले ही जाग जाते हैं और अगर आप बाथरूम में हैं तो फिर यह अलार्म नहीं बजेगा और इससे आपके पार्टनर की नींद में खलल नहीं होगा."

बच्चों को पर्यावरण के बारे में बताता ब्रिकस्टूलतस्वीर: DW

मेले में इंटीरियर किचन डेकोरेशन की हजारों डिजाइनों के अलावा सोफा कवर से लेकर आकर्षक पर्दे भी हैं, जहां लोगों का हुजूम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था. खासकर महिलाओं ने इंटीरियर डिजाइन में बहुत रुचि ली. फेयर में एक ऐसा किचन प्लेटफॉर्म भी दिखा, जिससे न सिर्फ कुकिंग हो सकती है बल्कि यह डायनिंग टेबल का भी काम करता है. यानी अब दावत पर आए दोस्तों से बातें करते हुए खाना बनाइए और वहीं बैठ बैठे उन्हें सर्व कर दीजिए.

रंग बदलने वाला फर्नीचरतस्वीर: picture alliance/dpa

फर्नीचर मेले में और भी कई रोचक और उपयोगी प्रोडक्ट थे. सिडल कंपनी ने एक ऐसा वीडियो डॉस स्टेशन बाजार में उतारा है, जिसके जरिये आप घर के किसी भी कोने में रहते हुए रिमोर्ट कंट्रोल से जान सकते हैं कि दरवाजे पर कौन बेल बजा रहा है. साथ ही उसका वीडियो भी बन जाएगा. इसके अलावा इस रिमोर्ट को आप कॉर्डलेस फोन की तरह घर के किसी भी हिस्से में रहकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा भी यहां कई ऐसी चीजें थीं जो लोगों को लुभा रही थीं. मेले में इंटीरियर डेकोरेशन के लिए कुछ नई चीजों की तलाश में आईं कोलोन में ही रहने वाली तान्या ने कहा कि इंटीरियर डेकोरेशन के लिए यहां बहुत कुछ है, लेकिन ज्यादातर वही चीजें हैं जो मैं पहले देख चुकी हूं.

तस्वीर: DW

अगर आप फिटनेस कॉन्शस हैं तो चलिए आपका परिचय कराते हैं यहां आई एक ऐसी मशीन से जिससे आप अपना मनचाहा खेल खेलकर फिटनेस पा सकते हैं. यह मशीन इस तरह बनाई गई है कि आप इससे अपने पसंदीदा खेल से मसल्स पर होने वाले बदलाव पा सकते हैं. यानी अगर आप इस मशीन से टेनिस खेल रहे हैं तो आपके मसल्स पर बिलकुल वही असर होगा जो वास्तव में टेनिस खेलने से होता है. इसके अलावा आप इससे बॉक्सिंग, फुटबॉल, गोल्फ भी खेलकर अपनी बॉडी को मनचाहा वर्कआउट दे सकते हैं.

टेक्नो जिम की ट्रेनर इफा बूजा ने बताया कि इस मशीन के जरिये अपने फेवरेट स्पोर्ट्स से आप मन के मुताबिक बॉडी शेप पा सकते हैं. बूजा ने कहा कि यह मशीन से खेल के जरिये फिट रहने का उत्तम साधन है.

रिपोर्टः शराफत खान

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें