1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फोन से ट्विटर संदेश, गूगल की मिस्र में नई सेवा

१ फ़रवरी २०११

मिस्र में इंटरनेट पर रोक को चकमा देने के लिए गूगल ने एक नया तरीका निकाला है. सोमवार को गूगल के अधिकारियों ने कहा कि अब लोग गूगल के खास नंबरों पर फोन कर ट्विटर पर संदेश भेज सकेंगे.

तस्वीर: DW

अगर आप सोच रहे हैं कि बिना इंटरनेट के लोग इन संदेशों को कैसे पढ़ सकेंगे, तो इसके लिए भी हल निकाला जा चुका है. संदेश सुनने के लिए लोग इन्हीं नंबरों को फोन कर सकेंगे. इस खास प्रॉजेक्ट में गूगल का साथ उसकी अपनी ही कंपनी सेनाओ दे रही है जो इंटरनेट वॉयस प्लेटफॉर्म बनाती है.

सेनाओ के संस्थापक उज्ज्वल सिंह और गूगल के प्रॉडक्ट मैनेजर अब्देल करीम मरदीनी ने अपने ब्लॉग में कहा, "कई लोगों की तरह हम भी मिस्र की जानकारी के लिए समाचारों से चिपके रहते हैं और हम सोच रहे थे कि जमीनी स्तर पर वहां के लोगों की मदद कैसे की जाए. फिर शनिवार-रविवार की छुट्टी में हमें यह तरकीब सूझी- स्पीक यू ट्वीट. यानी अगर किसी के पास फोन हो तो वह ट्विटर पर संदेश भेज सकता है."

तस्वीर: AP

गूगल ने इस सेवा के लिए खास नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर छोड़े गए संदेशों को टेक्स्ट में बदल कर इन्हें वेबसाइट पर डाल दिया जाता है. मिस्र से संबंधित संदेशों को हैशटैग नाम से ढूंढा जा सकता है. हैशटैग्स ट्विटर की खासियत है जिसे टाइप कर लोग एक खास घटना या विषय के बारे में पता कर सकते हैं. twitter.com/speak2tweet पर इन संदेशों को पढ़ा जा सकता है.

मिस्र में विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए सरकार ने इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. सोमवार को मिस्र की आखिरी इंटरनेट सेवा कंपनी नूर ग्रुप ने भी सेवाएं पूरी तरह बंद कर दीं. इससे पहले लिंक ईजिप्ट, वोडाफोन/रायास टेलीकॉम ईजिप्ट और एतिसालात मिस्र ने अपनी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं. इंटरनेट पर निगरानी रखने वाली अमेरिकी कंपनी रेनेसिसि के मुताबिक पूरा मिस्र इस वक्त 'ऑफलाइन' है.

रिपोर्टः एएफपी/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें