1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फोल्क्सवागेन ने बेची चालीस लाख गाड़ियां

१३ जुलाई २०११

जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी फोल्सवागेन इस साल चालीस लाख कारें बेच चुकी है. कंपनी उम्मीद कर रही है कि इस रफ्तार से 2018 तक वह अपना सालाना एक करोड़ कारें बेचने का सपना पूरा कर लेगी.

A woman's legs sticking out of the front of a VW Beetle. ullstein bild - TopFoto
तस्वीर: ullstein bild - TopFoto

साल के पहले छह महीनों में ही जर्मन कार निर्माता फोल्क्सवागेन ने चालीस लाख गाड़ियां बेच दी हैं. कंपनी के सीईओ मार्टिन विंटरकॉर्न ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि साल के अंत तक वह 80 लाख गाड़ियां बेच चुके होंगे और इस के साथ ही वह अपना ही पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. फोल्क्सवागेन को इस साल रूस से काफी फायदा मिला है जहां कंपनी की बिक्री दोगुनी हो गई है. अकेले रूस में ही फोल्क्सवागेन 45 हजार कारें बेच चुका हैं. चीन में भी पिछले साल की तुलना में बिक्री में 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. यहां 8 लाख 52 हजार गाड़ियां बिकीं. वहीं अमेरिका में बिक्री में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और कुल दो लाख 37 हजार गाड़ियां बिकीं. हालांकि घरेलू बाजार में केवल पांच प्रतिशत का ही इजाफा देखा गया. जर्मनी में इस साल तीन लाख कारें बिकी हैं.

तस्वीर: Audi

फोल्क्सवागेन के पास कुल नौ ब्रांड हैं जिनमें ऑडी, सीएट, स्कोडा शामिल हैं. जर्मनी में फोल्क्सवागेन के सेल्स हेड क्रिस्तियान कलिंगलेर ने कहा, "फोल्क्सवागेन के ब्रांड्स का यह विस्तार बहुत अच्छी बात है. हमारे लिए यह एक बड़ी उपलब्धी होगी यदि हम साल के अगले छह महीनों में भी इसी गति से आगे बढ़ पाएंगे." फोल्क्सवागेन की नजर उभरते हुए बाजारों पर है और भारत भी इनमें से एक है. कंपनी ने 2007 से भारत में अपने पैर रखे और छोटी 'फैमिली कारों' के जरिए लोगों का दिल जीतने में लगी है. 2018 तक फोल्क्सवागेन सालना एक करोड़ गाड़ियां बेचने का लक्ष्य पूरा कर लेना चाहती है. 2010 में कंपनी को सात अरब यूरो का मुनाफा हुआ.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ईशा भाटिया

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें