1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस के परमाणु संयंत्र में विस्फोट

१२ सितम्बर २०११

जापान में जबरदस्त परमाणु हादसे के छह महीने बाद फ्रांस के एक न्यूक्लियर प्लांट में विस्फोट हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है लेकिन रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर नहीं है. आईएईए ने रिपोर्ट मांगी है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

फ्रांस के मार्से शहर में परमाणु कचरा रिसाइकल करने की जगह पर एक भट्ठी में विस्फोट हुआ है, जिसकी वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई. मार्कोल न्यूक्लियर प्लांट में हुए इस हादसे पर फ्रांस के परमाणु कार्यक्रम पर नजर रखने वाली संस्था एएसएन का कहना है कि वहां से किसी हानिकारक पदार्थ के लीक होने की जानकारी नहीं है.

सेंत्राको साइट के पास हुए इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि अधिकारियों ने साफ किया है कि इस जगह पर कोई परमाणु रिएक्टर नहीं था.

एएसन का कहना है कि जिस भट्ठी में विस्फोट हुआ है, उसमें परमाणु कचरा जलाया जाता था. इस जगह पर कम खतरनाक से लेकर बेहद खतरनाक स्तर के कचरे जलाए जाते थे. अभी यह नहीं बताया जा रहा है कि हादसे की वजह क्या है लेकिन कहा जा रहा है कि विस्फोट का असर सिर्फ भट्ठी के आस पास ही हुआ है.

पुलिस का भी कहना है कि इलाके से बाहर इस हादसे का कोई असर नहीं हुआ है और किसी भी तरह की गैस या रेडियोएक्टिव चीजें लीक नहीं हुई हैं. यह जगह एविन्यों शहर से 30 किलोमीटर और भूमध्य सागर से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर है.

फ्रांस में यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब जापान में फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर के हादसे के छह महीने पूरे हुए हैं और दुनिया भर के परमाणु बिजलीघरों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. फ्रांस अपनी बिजली जरूरतों का सबसे ज्यादा हिस्सा न्यूक्लियर पावर से ही हासिल करता है लेकिन फुकुशिमा हादसे के बाद वह अपने 58 प्लांट पर स्ट्रेस टेस्ट कर रहा है. इस टेस्ट में देखा जाता है कि क्या परमाणु रिएक्टर पूरी तरह फिट है या फिर किसी विस्फोट या प्राकृतिक आपदा के दौरान इसमें हादसा हो सकता है. जर्मनी ने पहले ही अपने सभी परमाणु रिएक्टरों को आने वाले कुछ सालों में बंद करने का फैसला लिया है.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए ने सोमवार को हुए विस्फोट के मामले में फ्रांस से रिपोर्ट मांगी है. आईएईए के प्रमुख यूकिया अमानो ने बताया, "हम चाहते हैं कि इस मामले में अब हमें सूचना मिले."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें