1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"फ्रांस को नहीं पची ब्रिटिश कामयाबी"

९ अगस्त २०१२

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि इस बार के ओलंपिक में ब्रिटिश साइकिल सवारों की सफलता देख फ्रांस "पागल" हो गया. कैमरन ने धोखाधड़ी की आशंका यह कह कर खारिज किया कि जीत के पहिए हर तरफ घूमे हैं.

तस्वीर: AP

प्रधानमंत्री कैमरन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "हमें एक तंत्र मिला है जो ऐसा लगता है कि काम कर रहा है, यह फ्रांस को पागल बना रहा है. मैंने कल फ्रांस के टीवी चैनल से बात की और वो घुमा फिरा कर हम पर धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं." पिछले महीने ब्रिटिश साइकिल सवार ब्रैडली विगिंस के टूअर दे फ्रांस में जीत का जिक्र करते हुए कैमरन ने कहा कि फ्रांस ब्रिटेन का आगे बढ़ना पचा नहीं पा रहा है, "मुझे लगता है कि यूनियन जैक को अपने ऊपर देख पाना मुश्किल है."

बुधवार शाम फ्रांस 2 टीवी पर कैमरन का इंटरव्यू दिखाया गया जिसमें फ्रांस के इस संदेह पर उन्हें हंसते हुए देखा जा सकता है. फ्रांस ने लंदन के वेलोड्रोम मुकाबले में ब्रिटेन की शानदार सफलता पर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है. कैमरन ने फ्रांस की साइकिल बनाने वाली कंपनी माविक का जिक्र करते हुए कहा, "फ्रांस के लोगों को हमारी सफलता का राज पता होना चाहिए क्योंकि साइकिलें तो वही बनाते हैं. आपको पता है कि पहिये गोल होते हैं, वो तेज इसलिए चलते हैं कि उनके पैडल तेज मारे जाते हैं."

तस्वीर: picture alliance / empics

ब्रिटिश टीम ने वेलोड्रोम के मुकाबले में कुल 10 में से सात सोना जीत लिया. फ्रांस के तकनीकी निदेशक इसाबेल गायथेरॉन इससे हैरान रह गए और सोशल नेटवर्किंग साइट पर उन्होंने इसमें धोखाधड़ी की आशंका जाहिर कर दी. इस बारे में फ्रांस की एक खेल अखबार में पूछे सवाल के मिले 50,000 जवाबों में से 70 फीसदी ने माना कि ब्रिटेन के लोगों ने गड़बड़ की है.

हालांकि कैमरन कह रहे हैं, "मेरे ख्याल में यह गलत है कि कोई जीत गया है इसलिए आप उस पर शक करें. पहली प्रतिक्रिया तो यही होनी चाहिए, बहुत खूब, बधाई हो. मैं समझ सकता हूं कि फ्रांस साइकिल के मुकाबले में महान देश है, ऐसे में उन्हें स्वीकार करने में दिक्कत होगी लेकिन हमने शानदार काम किया है और अगर फ्रांस जीता होता तो हम उसके लिए खुश हो रहे होते." ऐसा कहते हुए कैमरन के होठों पर गहरी मुस्कान खेल रही थी.

ब्रिटेन की सफलता को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसोआ ओलांद की चुटकी का जवाब कहा जा सकता है. ओलंपिक के शुरुआत में ओलांद ने कहा था कि ब्रिटेन ने फ्रांस की सफलता के लिए लाल कालीन बिछा रखी है. उस वक्त फ्रांस की टीम पदक जीतने वाले देशों की तालिका में ब्रिटेन के ऊपर थी लेकिन उसके बाद मेजबान देश ने बड़ी तेजी से कदम बढ़ाए और फिलहाल 22 स्वर्ण समेत 48 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर डटा हुआ है. फ्रांस उससे बहुत नीचे छठे नंबर पर है और उसके पास अब तक सिर्फ आठ सोने के तमगे आए हैं.

एनआर/एजेए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें