1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस देगा आइवरी कोस्ट को 25 अरब

१२ अप्रैल २०११

फ्रांस अपने पूर्व उपनिवेश आइवरी कोस्ट को 40 करोड़ यूरो यानी करीब 25 अरब रुपये का राहत पैकेज देगा. वहीं से राष्ट्रपति पद से हटाए गए लॉरां ग्बाग्बो के प्रवक्ता का कहना है कि देश में फ्रांस ने तख्ता पलट कराया है.

फ्रांसीसी सेना पर ग्बाग्बो का आरोपतस्वीर: picture alliance / dpa

आइवरी कोस्ट में राष्ट्रपति चुनाव के विजेता अलासाने वतारा के सैनिकों ने मंगलवार को ग्बाग्बो को गिरफ्तार कर लिया जो पद छोड़ने की अंतरराष्ट्रीय अपीलों को अनदेखा कर रहे थे. इसके एक दिन बाद बुधवार को फ्रांस की वित्त मंत्री क्रिस्टीने लागार्द ने नियमों में आइवरी कोस्ट के वित्त मंत्री शाल कोफी दिबी से मुलाकात की और राहत पैकेज का एलान किया.

तस्वीर: dapd

फ्रांसीसी वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "लागार्द ने घोषणा की है कि जैसे ही वहां वित्तीय सुरक्षा तंत्र बहाल हो जाएगा, 40 करोड़ यूरो की वित्तीय मदद दी जाएगी. इस मदद को देश की व्यावसायिक राजधानी अबीजान के लोगों और उनके विकास पर खर्च किया जाएगा." फ्रांस ने कहा है कि आइवरी कोस्ट को नई शुरूआत करने के लिए यह मदद दी जा रही है ताकि वह अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की अपनी देनदारियां निपटा सके.

इस बीच सत्ता से बेदखल किए गए ग्बाग्बो के प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि वतारा के कहने पर फ्रांसीसी सैनिकों ने देश में तख्ता पलट किया है. पैरिस में अलैं तौंसे ने कहा, "यह सिर्फ तख्ता पलट है जिसका मकसद कुछ और नहीं बल्कि देश के संसाधनों पर कब्जा करना है. ग्बाग्बो को फ्रांस के विशेष बलों ने पकड़ा और उन्हें गोल्फ होटल ले जाया गया. इसी होटल में वतारा का मुख्यालय है."

वहीं फ्रांस ने इस आरोप को फिर खारिज किया है कि उसके सैनिकों ने ग्बाग्बो को गिरफ्तार किया. फ्रांसीसी सैनिकों का कहना है कि हवा से बमबारी करने के बावजूद वे उस परिसर में नहीं गए जहां ग्बाग्बो बंकर में छिपे थे. 2000 में सत्ता में आने वाले ग्बाग्बो ने पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनावों में अपनी हार मानने से इनकार कर दिया और सत्ता पर जमे थे.

चश्मदीदों का कहना है कि वतारा के सैनिक ग्बाग्बो पर हमले तेज करने के बावजूद उन्हें पकड़ नहीं पा रहे थे. इसके बाद फ्रांसीसी सैनिकों की मदद से उन्होंने ग्बाग्बो को पकड़ा. लेकिन ग्बाग्बो के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने खुद ही बंकर छोड़ा और बिना किसी प्रतिरोध फ्रांसीसी सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. फ्रांस इस बात पर लगातार जोर दे रहा है कि ग्बाग्बो को वतारा के सैनिकों ने गिरफ्तार किया जिन्हें संयुक्त राष्ट्र और फ्रांस के सैनिकों का सहयोग मिला.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें