1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस में कुचल दी जाएंगी यहूदी-विरोधी भावनाएं

२० फ़रवरी २०१९

फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने देश से वादा किया कि यहूदी-विरोधी भावनाओं को पनपने नहीं दिया जाएगा.

Emmanuel Macron besucht einen jüdischen Friedhof in Quatzenheim
तस्वीर: Reuters/F. Florin

हाल ही में जिस यहूदी कब्रगाह में तोड़फोड़ की गई थी, वहां खड़े होकर राष्ट्रपति माक्रों ने यहूदी विरोधी सोच और हरकतों को बर्दाश्त ना करने का वादा किया. राष्ट्रपति माक्रों ने कहा, "हम इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. कानून बनाएंगे और सजा देंगे."

पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद, निकोलास सरकोजी और पेरिस की मेयर आने हिडाल्गो समेत कई नेताओं ने पेरिस में इकट्ठे हुए हजारों लोगों का साथ दिया. ओलांद ने कहा, "यहूदी-विरोध पाप है. यह लोकतंत्र पर हमले जैसा है."

पेरिस के बाहर एल्सेस इलाके के एक गांव में यहूदी कब्रगाह में करीब 80 कब्रों के पत्थरों पर तोड़फोड़ की गई थी. स्थानीय अखबार में छपी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कब्र के पत्थरों पर उल्टे स्वास्तिक जैसा नाजी चिन्ह बनाया गया.

तस्वीर: Reuters/V. Kessler

यहूदी विरोध हाल में घटी कोई पहली घटना नहीं है. प्रशासन के मुताबिक 2017 के मुकाबले 2018 में यहूदी-विरोधी घटनाएं 74 फीसदी बढ़ गईं. केवल 2018 में ही देश में 541 ऐसी वारदातें दर्ज की गई थीं. हाल ही में प्रसिद्ध यहूदी दार्शनिक एलेन फिंकेलक्राउत को भी नस्लभेदी अपमान का सामना करना पड़ा था. यह घटना तब घटी जब वे येलो वेस्ट प्रदर्शनकारियों के सामने पड़ गए थे.

फ्रांस में हो रहे ऐसे अपराधों की निंदा यहूदी राष्ट्र इस्राएल ने भी की है. इस्राएल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फ्रांस और यूरोप के नेताओं का आह्वान करते हुए एंटी-सेमिटिज्म के खिलाफ एकजुट होने की मांग की है. उन्होंने कहा, "यह एक ऐसा प्लेग है जो सबको खा जाएगा, सिर्फ हमें नहीं. यह जहां भी सिर उठाए इसे कुचल देना चाहिए."

तस्वीर: picture-alliance/F. Mori

यहूदी कब्रगाह से लौटने के बाद प्लासा दे ला रिपब्लिक में आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बजाय माक्रों पेरिस के होलोकॉस्ट मेमोरियल गए. यह विरोध प्रदर्शन अति वाम से लेकर अति दक्षिणपंथी पार्टियों ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था. इसमें धुर दक्षिणपंथी नेता मारीन ले पेन को आमंत्रित नहीं किया गया था. इस राष्ट्रीय रैली में शामिल आयोजनकर्ता पार्टियों पर भी आम लोगों ने आरोप लगाए कि वे खुद भी देश में यहूदी विरोधी भावनाएं फैलाने वाली हरकतों के प्रति आंखें मूंदे हुए हैं.

आरपी/एए (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें