फ्रांस में पुलिस का कहना है कि उसने छापों के दौरान चार संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है. अधिकारियों ने एक ऐसी प्रयोगशाला मिलने की बात भी कही है जिसे विस्फोटक बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
विज्ञापन
अभियोजकों ने बताया कि फ्रांस के शहर मोंपेलिए में शुक्रवार को आतंकवाद रोधी पुलिस ने छापे मारे. एक अधिकारी के मुताबिक ऐसी जानकारी मिली थी कि चार लोग एक पर्यटन स्थल पर आत्मघाती हमले की योजना बना रहे हैं. उसके बाद ये छापे मारे गए.
जिन चार लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें एक 16 वर्षीय लड़की भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक अन्य संदिग्धों की उम्र 20, 26 और 33 साल है. इन लोगों पर चरमपंथियों से संबंध रखने के संदेह में पहले से नजर रखी जा रही थी.
पेरिस में व्यंग पत्रिका शार्ली एब्दो के दफ्तर पर जनवरी 2015 के हमले के बाद से ही फ्रांस में कट्टरपंथी आतंकवाद को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. शार्ली एब्दो हमले के बाद उसी साल नवंबर में भी पेरिस में कई जगहों पर हमले किए गए. इसके अलावा पिछले साल जुलाई में नीस शहर में छुट्टी के दिन एक हमले में आम लोगों को निशाना बनाया गया था.
पेरिस के सरकारी अभियोजक कार्यालय का कहना है कि शुक्रवार को मारे गए छापों के दौरान एक घर से 70 ग्राम टीएटीपी रसायन मिला है. इसी पदार्थ से बनाए गए कुछ हथियारों का इस्तेमाल पेरिस हमलों और मार्च 2016 में ब्रसेल्स में हुई आतंकवादी हिंसा के दौरान किया गया था.
पिछले हफ्ते ही मिस्र के एक नागरिक ने चाकू से पेरिस के मशहूर लूव्रे म्यूजियम में एक सैनिक पर हमला करने की कोशिश की. पुलिस अब भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस व्यक्ति का जिहादियों से कोई संपर्क है. फ्रांस में पिछले दो साल के दौरान हुए आतंकवादी हमलों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
एके/एमजे (एपी, एएफपी)
फ्रांस में फिर आतंकी हमला
फ्रांस में फिर आतंकी हमला हुआ है. लेकिन ऐसा हमला पहले कभी नहीं हुआ. आतंकवादी ने भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया और लोगों को रौंदता हुआ चला गया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Anrigo
बास्टिल डे अटैक
दक्षिणी फ्रांस के बेहद खूबसूरत शहर में लोग बास्टिल डे मनाने के लिए जमा हुए थे. आतिशबाजी हो चुकी थी. उसके बाद यह हमला हुआ.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Anrigo
रौंदता रहा
ट्रक के ड्राइवर ने लगभग दो किलोमीटर तक भीड़ को रौंदा. लोग इधर-उधर भाग रहे थे. मरने वालों में बच्चे भी हैं जो भाग नहीं पाए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Dodergny
गोलियां भी चलीं
जब ट्रक रुक गया तो उसके ड्राइवर ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. उसके पास पिस्तौल थी जिससे उसने गोलियां चलाईं. पुलिस ने उसे गोली मार दी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J.-F. Ottonello
बारूद भी मिला
पुलिस को इस ट्रक से 25 टन हथगोले बरामद हुए हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Lapoirie
पेरिस के बाद
पिछले साल पेरिस में नवंबर में आतंकी हमला हुआ था जब इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने 130 लोगों की हत्या कर दी थी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Anrigo
बढ़ गया आपातकाल
पेरिस हमले के बाद फ्रांस में आपातकाल लगाया गया था जो 26 जुलाई को खत्म होना था. लेकिन ताजा हमले के बाद आपातकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/V. Hache
चश्मदीद का बयान
एक महिला ने फ्रांस इन्फो को बताया कि लोग बेतहाशा भाग रहे थे. मैं भी भागी और एक होटल में छुप गई.
तस्वीर: Getty Images/AFP/V. Hache
कैसा है नीस
नीस दक्षिणी फ्रांस का छोटा सा शहर है. इसकी आबादी साढ़े तीन लाख के आसपास है. लेकिन यह पर्यटकों में बहुत लोकप्रिय है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/V. Hache
इस्लामिक स्टेट पर शक
नीस से पिछले साल कुछ युवा सीरिया गए थे. ऐसी खबरें थीं कि इन लोगों ने इस्लामिक स्टेट के समर्थन में हथियार उठा लिए हैं.
तस्वीर: Reuters/E. Gaillard
कैसा कैसा आतंक
आईएस आतंकी हमलों के अलग-अलग तरीके खोज रहा है इसलिए उससे लड़ना मुश्किल होता जा रहा है. फ्रांस और बेल्जियम में पिछले दो साल में कई आतंकी हमले हो चुके हैं.