जेल से फरार होने का रिकॉर्ड रखने वाले एक कुख्यात मुजरिम ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाया और इस बार हेलिकॉप्टर से फरार हो गया. फ्रांस की जेल में दिन दहाड़े हुई इस घटना से सभी हैरान हैं.
विज्ञापन
इस तरह के किस्से आपने फिल्मों में देखे होंगे. फ्रेंच-अलजीरियाई मूल के रेडोइन फेड के कारनामे भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं हैं. 46 वर्षीय फेड ने फ्रांस की रेयो जेल के कर्मचारियों को चकमा दिया और दिन दहाड़े भागने में कामयाब हो गया. जेल यूनियन के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जेल के मुख्य गेट पर फेड को ढूंढते हुए दो शख्स आए थे. उन्होंने पुलिस जैसी ही काले रंग की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी और चेहरे पर नकाब थे. वे जब जेल परिसर में आए तभी एक हेलिकॉप्टर भी लैंड हुआ. वे सीधे विजिटिंग रूम की तरफ बढ़े जहां फेड अपने भाई से मुलाकात कर रहा था. उन्होंने ग्राइंडिंग मशीन से कमरे के दरवाजे को खोला और फेड को ले कर हेलिकॉप्टर में फरार हो गए.
फ्रांस के कानून मंत्री का कहना है कि फेड का जेल ब्रेक करना महज कुछ मिनटों की घटना थी. जेल के कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. फ्रांस की पुलिस और खूफिया तंत्र ने कुख्यात फेड को ढूंढने के लिए तलाशी तेज कर दी है. गृह मंत्रालय का कहना है कि सारी तैयारी कर ली गई है जिससे भगोड़े का पता लगाया जा सके. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर के पायलट एक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर था, जिसे बंधक बनाया गया था और फेड के साथियों ने उसे हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए कहा. पुलिस ने इस व्यक्ति को जेल से करीब 60 किलोमीटर दूर पेरिस के उत्तरी क्षेत्र में ढूंढ निकाला. पूछताछ के दौरान वह काफी घबराया हुआ दिखा.
फेड को 2010 में एक डकैती को मास्टरमाइंड करने के जुर्म में 25 साल की सजा सुनाई गई थी. इस डकैती के दौरान एक पुलिस अफसर की जान भी गई. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब यह कुख्यात अपराधी जेल तोड़कर भागने में कामयाब रहा है. इससे पहले 2013 में जेल के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर और डायनामाइट से विस्फोट कर यह भागने में कामयाब हुआ. छह हफ्ते बाद फिर यह पुलिस की गिरफ्त में आया और जेल गया.
पेरिस के आप्रवासी बहुल इलाके में पले-बढ़े फेड ने एक बार अपने आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में कहा था कि उसे "हीट" और "स्कारफेस" जैसी फिल्मों से प्रेरणा मिलती है. इसने अपने बचपन और अपराध की दुनिया की कई बातें शेयर की है जिन पर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं.
वीसी/आईबी (एफपी,रॉयटर्स)
जेल से भागने वालों के हैरतअंगेज कारनामे
जेल से भागने वालों के हैरतअंगेज कारनामे
जेल से निकल भागने में मैक्सिको के ड्रग डीलर एक्सपर्ट होते हैं. जेल की मोटी दीवारों, लोहे की सलाखों, गार्ड और सर्च लाइटों के बावजूद कुछ दुस्साहसी कैदियों ने भागने के नायाब तरीके आजमाए हैं.
तस्वीर: Getty Images/New York State Governor's Office/D. McGee
बाथरुम में सुरंग
जुलाई 2015 में मैक्सिको के नशीले ड्रग्स का कारोबारी योआकिन "एल चापो" गुजमन आल्टीप्लानो जेल से बच निकला. उसने अपनी सेल के गुसल वाले हिस्से के नीचे से एक सुरंग खोदी थी. बेहद कड़ी सुरक्षा वाली इस जेल से बाहर निकलने की बीते 14 सालों में दूसरी कोशिश कामयाब हुई है.
तस्वीर: Reuters/PGR/Attorney General's Office
सूटकेस में!
2011 में मैक्सिको की एक जेल में बंद कैदी की पत्नी एक बड़ा सूटकेस साथ लेकर उससे मिलने गई. युआन रामिरेज टिजेरीना नामका यह कैदी अवैध हथियार रखने का दोषी पाया गया था. कैदी सूटकेस में छुप गया था लेकिन जेल से बाहर निकलने से पहले ही सुरक्षा गार्ड्स की नजर में आ गया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Sspqr
डर से
1983 में यूरोप की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जेलों में से एक 'दि मेज़' से आयरिश रिपब्लिकन आर्मी के 38 कैदी भाग निकले थे. उत्तरी आयरलैंड में स्थित यह जेल रिपब्लिकन और वफादार अर्द्धसैनिक बलों को रखने का मुख्य केंद्र थी. इन कैदियों ने छुपा कर लाई गयी बंदूकों और चाकू का डर दिखाकर गार्ड्स को डराया और जेल की एक वैन लेकर भाग निकले.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Mcerlane
चम्मच और रेनकोट बने औजार
अलकाट्रास जेल में बंद तीन बैंक लुटेरों ने चम्मचों को रगड़कर तेज किया और कामचलाऊ ड्रिल का इस्तेमाल कर अपने सेल से निकलने का रास्ता बना लिया. 1962 में सैन फ्रांसिस्को की इस जेल में काफी कड़ी सुरक्षा हुआ करती थी. उन्होंने रेनकोटों का इस्तेमाल कर फूलने वाली नाव बनाई और पानी के रास्ते निकल गए.
तस्वीर: imago/Kai Koehler
जेल से हैलीकॉप्टर!
किसी हॉलीवुड फिल्म की कहानी सी लगने वाली इस वारदात में पास्कल पाएट नामक एक कैदी ने दो बार जेल से भागने के लिए हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया. 2001 में हत्या के आरोपी पाएट ने एक फ्रेंच गांव में स्थित जेल में एक हैलीकॉप्टर हाइजैक कर भागने की कोशिश की. 2007 में उसने फिर ऐसी असफल कोशिश की और इस बार अपने साथ तीन और कैदियों को भी निकालना चाहा.
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Horvat
छेद से बाहर
सीरियल किलर थियोडोर रॉबर्ट बंडी एक बार छोटी सी खिड़की से कूद कर भागने में सफल हुआ. दुबारा गिरफ्तार होने के बाद उसे कोलोराडो की जेल में रखा गया, जहां से भागने के लिए उसने अपना वजन 30 पाउंड घटाया और छत के बिजली वाले छेद से निकल भागा. 1974 से 1978 के बीच अमेरिका में कई महिलाओं की हत्या करने वाले बंडी को फिर पकड़ा गया और मौत की सजा दी गई.
तस्वीर: picture-alliance/AP
जेल से मैनहोल में
जून 2015 में अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक कड़ी सुरक्षा वाली जेल से भाग निकलने में हत्या के दो आरोपी सफल रहे. डेविड स्वेट और रिचर्ड मैट ने अपने सेलों के बीच की दीवार में छेद किया, जिसका रास्ता कई पाइपों से होता हुआ मैनहोल में खुलता था. उनकी धरपकड़ की कोशिश में मैट पुलिस की गोली से मारा गया जबकि स्वेट को घायल हालत में दुबारा पकड़ लिया गया.
तस्वीर: Getty Images/New York State Governor's Office/D. McGee