1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्लाइट में निर्वस्त्र यात्री का हंगामा

११ जून २०११

मैड्रिड से फ्रैंकफर्ट के लिए निकली एक फ्लाइट में एक जर्मन नागरिक ने खूब हंगामा किया. बीच फ्लाइट के दौरान यात्री पूरी तरह निर्वस्त्र हो गया. हंगामा करने के बाद यह पैंसेजर टॉयलेट में छुप गया.

तस्वीर: AP

स्पेन की राजधानी मैड्रिड से जर्मनी के सबसे बड़े एयरपोर्ट फ्रैंकफर्ट के लिए इबेरिया एयरलाइंस की फ्लाइट निकली. टेक ऑफ के बाद विमान के निर्धारित ऊंचाई तक पहुंचने तक सब कुछ ठीक ठाक था. लेकिन तभी एक जर्मन पैसेंजर विघ्नकारी यात्री के रूप में सामने आ गया. यात्री सारे कपड़े उतार कर पूरी तरह निर्वस्त्र हो गया.

आगे क्या हुआ इसकी जानकारी देते हुए इबेरिया की प्रवक्ता ने कहा, "विमान के चालक दल के सदस्यों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह आक्रामक हो गया. अंत में उसने खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया." आशंका थी कि नग्न यात्री किसी भी वक्त बाहर आकर दोबारा हंगामा करने लगेगा. लिहाजा पायलटों ने विमान को वापस मैड्रिड ले जाने का फैसला किया.

मैड्रिड एयरपोर्ट में पुलिस हंगामेबाज का स्वागत करने के लिए तैयार थी. विमान के भीतर घुसकर पुलिस उसे अपने साथ ले गई. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में यात्री ने सहयोग दिया. एयरलाइन ने यात्री की पहचान सार्वजनिक नहीं की है. प्रवक्ता के मुताबिक यह अब तक समझ में नहीं आ सका है कि उसने ऐसी हरकत क्यों की. एयरलाइन ने यात्री के खिलाफ क्रू के निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए है. शिकायत में उसके नग्न होने का जिक्र नहीं किया गया है.

रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें