1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्लैपी बर्ड का तहलका

१० फ़रवरी २०१४

भले ही उसने इंटरनेट के मौजूदा गेमों को ही आधार बना कर फ्लैपी बर्ड तैयार किया हो. लेकिन वियतनाम के लोगों का मानना है कि इंटरनेट पर शानदार कामयाबी के बाद उनके देश को लंबे वक्त तक गेमिंग के लिए याद किया जाएगा.

Flappy Bird
तस्वीर: Hoang Dinh Nam/AFP/Getty Images

राजधानी हनोई के गुयान हा डांग ने फ्लैपी बर्ड गेम को तैयार किया है. गूगल और एप्पल के ऐप पर यह सुर्खियां बटोर रहा है. खेल कुछ कुछ एंग्री बर्ड से मिलता जुलता है, जो पिछले सालों में तहलका मचा चुका है.

पिछले दिनों डांग ने ट्वीट किया कि वह इस गेम से परेशान हो चुके हैं, "मैं कह सकता हूं कि फ्लैपी बर्ड मेरी शानदार कामयाबी रही. लेकिन इसने मेरे सादे जीवन को बुरी तरह प्रभावित भी किया है. अब मैं इससे नफरत करता हूं." निको पार्टनर रिसर्च कंपनी का अनुमान है कि वियतनाम में डेढ़ करोड़ से ज्यादा गेमर हैं, और यह उद्योग तेजी से बढ़ रहा है. यहां मोबाइल फोन के गेम तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. हालांकि ज्यादातर लोग चीन में तैयार गेम ही खेलते हैं.

हनोई के एक जानकार का कहना है, "वियतनाम में ग्राफिक्स और सॉफ्टवेयर जैसी चीजें बहुत अच्छी नहीं हैं. इसलिए आपको बहुत अच्छा डेवलपर नहीं मिलेगा." इसके अलावा हर गेम के लिए सरकार से लाइसेंस लेना पड़ता है, जो एक जटिल और महंगी प्रक्रिया है. हालांकि डांग एक आजाद डेवलपर हैं, जो मोबाइल फोन पर ध्यान देना चाहते हैं.

फ्लैपी बर्ड बनाने वाले गुयान हा डांगतस्वीर: STR/AFP/Getty Images

इमोबी गेम्स के निदेशक गुयान तुयान हुई का कहना है कि डांग की कामयाबी ज्यादा से ज्यादा स्वतंत्र डेवलपरों को बढ़ावा देगी. इमोबी गेम्स ने 2011 में 7554 नाम के गेम की शुरुआत की थी, जो फ्रांसीसी सेना पर वियतनाम की जीत पर आधारित है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इस पर काफी चर्चा हुई लेकिन इसे ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई. हुई का कहना है कि कामयाबी के लिए ट्रेनिंग जरूरी है, "मुझे लगता है कि फ्लैपी बर्ड की कामयाबी वियतनाम के डेवलपरों के लिए अच्छा संकेत है."

हाल ही में संचार मंत्री के पद से रिटायर हुए डो क्वे डोआन भी कुछ ऐसा ही मानते हैं. उनका कहना है कि वियतनाम में गेम उद्योग नया है और अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, "फ्लैपी बर्ड की कामयाबी बहुत उत्साहजनक है क्योंकि इससे वियतनाम की गेम इंडस्ट्री आगे बढ़ सकती है." फ्लैपी बर्ड में आसान ग्राफिक और गेमप्ले है. गेम बहुत आसान है. एक चिड़िया को टूटे हुए पाइपों के बीच से आगे बढ़ाना है. यह काम स्क्रीन को टैप करते हुए करना है.

हालांकि कई लोगों को शिकायत है कि इसमें बहुत ज्यादा स्कोर नहीं बन पाता है क्योंकि यह मुश्किल है.

एजेए/एएम (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें