बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में कांग्रेस
२१ मार्च २०११पश्चिम बंगाल के लिए कांग्रेस के प्रभारी शकील अहमद ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा, "हम तीन सूची बना रहे हैं, 64 सीटों के लिए, 90 सीटों के लिए और 294 सीटों के लिए. एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर सभी सीटों पर हमारे उम्मीदवार होने चाहिए." लेकिन साथ ही वह यह कहना भी नहीं भूलते कि तृणमूल कांग्रेस उनकी सहयोगी पार्टी है. उनका कहना है, "कांग्रेस अब भी गठबंधन चाहती है. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला करेगी राज्य के पार्टी नेता उसका पालन करेंगे."
तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने शुक्रवार को उस वक्त कांग्रेस को झटका दिया जब उन्होंने 228 सीटों पर एकतरफा तौर पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया. सीटों के बंटवारें पर मतभेदों को दूर करने के लिए कांग्रेस की ओर से और समय मांगे जाने के बावजूद तृणमूल ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. गठबंधन में गतिरोध की बात को मानते हुए अहमद ने कहा, "सीटों को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है जिनमें ऐसी सीटें भी हैं जो अभी कांग्रेस के पास हैं. इसलिए नजरिए में मतभेद दिख रहे हैं."
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणव मुखर्जी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी गठबंधन को बनाए रखने के हक में हैं. अहमद ने कहा कि कांग्रेस इस बारे में सोच समझ कर फैसला करेगी. उनके मुताबिक, "कांग्रेस पर्याप्त समय लेना चाहती है. जब भी फैसला होगा आपको बताया जाएगा. हर पार्टी अपने तरीके से रणनीति बनाने के लिए स्वतंत्र है. हम अच्छी तरह सोचेंगे समझेंगे. विचार करने के लिए पर्याप्त अवसर है." उनका इशारा 31 मार्च की तरफ था जो पहले चरण के लिए पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
जब उनसे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत नाकाम होने के बाद उभरने वाली स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बहुत सारे विकल्प हैं जिन पर मीडिया में चर्चा नहीं होनी चाहिए. बेशक पश्चिम बंगाल के लोग वाम मोर्चा की हार चाहते हैं. हम तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन चाहते हैं. कांग्रेस नेतृत्व को फैसला करना है."
तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस 64 सीटें देते हुए सोमवार तक की समयसीमा भी दी थी. उसका कहना है कि अगर कांग्रेस ने इस पेशकश को स्वीकार नहीं किया तो इन सीटों पर भी तृणमूल के उम्मीदवार उतार दिए जाएंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ओ सिंह