1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बंदर ने रोक दी शहर की बिजली

१८ जुलाई २०१७

जाम्बिया के एक प्रसिद्ध टूरिस्ट ठिकाने में एक बबून के कारण पूरे शहर की बिजली चली गयी. देखिए कैसे हुई ये घटना.

Victoria Falls Brücke zwischen Simbabwe und Sambia Bungee Jumping
तस्वीर: picture alliance/dpa-Zentralbild/T. Schulze

जाम्बिया का एक शहर है लुसाका. यहां हर साल काफी पर्यटक पहुंचते हैं और पास ही मौजूद विक्टोरिया फॉल्स घूमने जाते हैं. यह झरना एक नेशनल पार्क के पास हैं, जहां कई तरह के वन्य जीव रहते हैं.

इस नेशनल पार्क से किसी जानवर का भटक कर बाहर निकल जाना यहां के लिए कोई आम बात नहीं है. इसलिए कोई सोच भी नहीं सकता था कि एक बबून वहां से निकल जाएगा और शहर में पहुंच कर इतना बड़ा कारनामा कर देगा.

तस्वीर: AP

बबून ने शहर में जाकर लिविंगस्टोन में मौजूद एक हाइड्रो पावर स्टेशन में उपकरणों से कुछ ऐसी छेड़छाड़ की, जिसे पूरा शहर ही अंधेरे में डूब गया. बहुत देर तक बिजली विभाग के अधिकारी हलकान रहे. आखिरकार कारणों का पता चला और उसे ठीक किया गया. राज्य की बिजली कंपनी ने इस घटना की वजह का पता लगाया.

लिविंगस्टोन में 108 मेगावॉट का पावर स्टेशन है. यह पावर स्टेशन जेस्को लिमिटेट कंपनी का है. उन्होंने कहा है कि बबून ने एक हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर के साथ छेड़छाड़ की, जिसके कारण उसके 40,000 ग्राहकों को करीब पांच घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ा.

तस्वीर: picture-alliance/JOKER/W. G. Allgöwer

कंपनी के प्रवक्ता हेनरी कपाता ने कहा, "बबून को खुद भी बिजली का झटका लगा और उसे वन्यजीव अधिकारी इलाज के लिए ले गये." कपाता ने जानकारी दी है कि जानवर जिंदा बच गया है.

एक साल पहले कुछ ऐसी ही घटना केन्या में हुई थी. तब भी एक बंदर के कारण पूरे देश की बिजली गुल हो गयी थी.

आरपी/एनआर (रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें