1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत से एक्सपेरिमेंट बंद करने को कहा

२० फ़रवरी २०११

बेवॉच से मशहूर हुई और बिग बॉस के घर में वक्त बिता चुकीं अमेरिकी अभिनेत्री का दिल इसलिए टूट जाता है कि भारत में बंदरों पर मेडिकल प्रयोग हो रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के एम्स को चिट्ठी लिख कर इसे बंद करने की अपील की है.

एंडरसन को एतराजतस्वीर: UNI

एंडरसन ने एम्स में प्रयोग का एक वीडियो देखने के बाद दिल्ली के इस अति प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान के निदेशक आरसी डेका को लिखा है कि वह जानवरों पर हो रहे क्रूरता से विचलित हैं.

पशु अधिकारों के लिए काम कर रही और पेटा से जुड़ीं पामेला एंडरसन ने लिखा, "इस वीडियो में जो तस्वीरें हैं, उन्हें देख कर मेरा दिल टूट गया है. लेकिन एम्स में हर रोज जानवरों को इस दुस्वपन से गुजरना पड़ रहा है."

सुनहरे बालों वाली पामेला एंडरसन का कहना है कि कई बंदरों को लोहे के पिंजरों में बीसियों साल से बंद करके रखा गया है. उन्होंने खास तौर पर एक बंदर को मुक्त करने की अपील की है, जो उनके मुताबिक 20 साल से पिंजरे में बंद है और जिस पर लगातार प्रयोग हो रहे हैं. पामेला एंडरसन ने कहा कि वह वीडियो देखते हुए रो पड़ीं.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

एम्स का कहना है कि उसे कोई चिट्ठी नहीं मिली है और उसने यह भी साफ कर दिया कि यहां उच्च स्तर का प्रयोग हो रहा है. भारतीय अखबार ने एम्स के सूत्रों से खबर दी है कि बंदरों के अलावा खरगोश और चूहे भी एम्स में हैं और अत्याधुनिक दवाइयां बनाने के लिए उन पर प्रयोग हो रहे हैं. अमेरिका सहित पूरी दुनिया में मेडिकल प्रयोग के लिए जानवरों का इस्तेमाल होता है. आम तौर पर कुछ साल बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है पर विशेष प्रयोग के मामलों में उन्हें लंबे वक्त तक साथ रखना पड़ता है.

44 साल की पामेला एंडरसन हाल के दिनों में जानवरों के अधिकारों से जुड़ गई हैं. प्लेब्वाय की मॉडल रह चुकीं एंडरसन ने हाल ही में भारत के रियालिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया और कुछ दिनों तक भारतीय प्रतियोगियों के साथ बिताए. उन्होंने बाद में सलमान खान के साथ एक हिन्दी गाने पर डांस भी किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें