1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बंद बॉर्डर पर हर रोज मिलते बुजुर्ग प्रेमी

ओंकार सिंह जनौटी
३० मार्च २०२०

89 साल के एक बुजुर्ग रोज साइकिल से जर्मन-डेनिश बॉर्डर की ओर निकल पड़ते हैं. बॉर्डर पर उनकी 85 साल की प्रेमिका रोज आती है. सीमाएं बंद होने के बावजूद दोनों रोज यूं ही मिलते हैं.

Deutschland Dänemark Seniorenpaar trifft sich an der Grenze
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Molter

85 साल की इंगा रासमुसेन डेनमार्क में रहती हैं और उनके प्रेमी 89 साल के कार्स्टन ट्यूखसेन जर्मनी में. लेकिन कोरोना वायरस के चलते जब से जर्मनी और डेनमार्क का बॉर्डर बंद हुआ है, तब से इंगा और कार्स्टन हर दिन सीमा पर इसी तरह मिलते हैं. इंगा रोज दोनों के लिए लंच बनाती हैं. लंच के साथ एक थर्मस में कॉफी और एक कुर्सी लेकर बॉर्डर की तरफ निकल पड़ती हैं. इंगा कार से आती हैं और कार्स्टन अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल से.

इसके बाद बैरियर से बंद सीमा पर दोनों आराम से अपनी कुर्सी लगाते हैं और खाने पीने के साथ वे एक दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं. कॉफी और स्थानीय पेय जीले कोएम के कप को उठाकर दोनों एक दूसरे की तरफ चीयर्स भी करते हैं.

जब तक बॉर्डर बंद नहीं था, तब तक दोनों पेंशनर मुलाकात के दौरान एक दूसरे को गले लगाते थे और चूमते थे. लेकिन 14 मार्च को डेनमार्क ने जर्मनी के साथ लगने वाली अपनी सीमा का ज्यादातर हिस्सा बंद कर दिया. दो दिन बाद जर्मनी ने भी सीमा बंद कर दी. तब से इंगा और कार्स्टन एवेनटॉफ्ट इलाके में यूं ही मिलते हैं. इस दौरान दोनों को बीच की दूरी बरकरार रखनी पड़ती है.

प्यार का इजहार यूं भीतस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Molter

इंगा कहती हैं, "यह दुखद है लेकिन हम इसे बदल नहीं सकते." बॉर्डर बंद होने के बाद से दोनों फोन पर भी खूब बात करते हैं और मुलाकात से जुड़ी चीजें तय करते हैं.

इंगा और कार्स्टन की मुलाकात दो साल पहले एक संयोग से हुई. इंगा के पति का निधन हो चुका था और कार्स्टन की पत्नी भी दुनिया को अलविदा कह चुकी थीं. अकेले रहते दोनों बुजुर्ग एक दूसरे से बातचीत करने लगे. इसी बीच कार्स्टन ने इंगा को फूल भेंट किए. फूल कार्स्टन किसी और महिला के लिए लेकर गए थे, लेकिन संयोग उस दिन किसी और चीज का था.

दोपहर बाद कार्स्टन ने इंगा से पूछा कि क्या वह उनके साथ घूमने चलेंगी? इंगा राजी हो गईं. फिर अगले दिन कार्स्टन ने इंगा को पार्टी का न्योता दिया और मुहब्बत का सिलसिला चल पड़ा.

दोनों को याद है कि 13 मार्च 2019 के बाद से दोनों हर दिन एक दूसरे के साथ रहे. फिलहाल बॉर्डर का बैरियर दोनों को खल रहा है. इंगा और कार्स्टन को उम्मीद है कि ईस्टर तक सीमा खुल जाएगी और वे फिर एक दूसरे के साथ घूम सकेंगे.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

लॉकडाउन में ऐसे रखें अपना ख्याल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें