1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बचपन के दोस्त को जेलेंस्की ने पद से क्यों हटाया

१९ जुलाई २०२२

रूसी हमले के करीब पांच महीने बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश के सुरक्षा प्रमुख और महाभियोजक को पद से हटा दिया है. जेलेंस्की का कहना है कि वो अपने संगठनों से रूसी जासूसों को हटाने में नाकाम रहे.

इवान बाकानोव और इरिना वेनेडिक्टोवा
इवान बाकानोव और इरिना वेनेडिक्टोवातस्वीर: Sergii Kharchenko/NurPhoto/picture alliance

सरकारी तंत्र में हुई अब तक की सबसे बड़ी फेरबदल का निशाना बने एसबीयू सिक्योरिटी सर्विस के प्रमुख इवान बाकानोव जेलेंस्की के बचपन के दोस्त हैं. बाकानोव और महाभियोजक इरिना वेनेडिक्टोवा भ्रष्टाचार से लड़ाई में युवा राजनीतिक सहयोगियों को लगाने की नीति पर चले थे. हालांकि एक वीडियो संदेश में राष्ट्रपति ने माना है कि ये दोनों अपने ही संगठन में गद्दारों और उनके सहयोगियों को हटा पाने में नाकाम रहे.

जेलेंस्की प्रशासन के उप प्रमुख का कहना है कि दोनों को निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ आगे की जांच फिलहाल लंबित है. पहले इन दोनों के बर्खास्त होने की खबर आई थी लेकिन बाद में बताया गया कि उन्हें सिर्फ निलंबित किया गया है.

जेलेंस्की पर अयोग्य लोगों को प्रमुख पदों पर बैठाने के आरोप लगे थेतस्वीर: Lukas Coch/AAP/IMAGO

यूक्रेन में रूसी जासूसों की घुसपैठ

वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने यह भी बताया है कि बाकानोव की एसबीयू सिक्योरिटी एजेंसी और महाभियोजक के दफ्तर के 60 से ज्यादा अधिकारी रूसी कब्जे वाले इलाकों में यूक्रेन के खिलाफ काम कर रहे हैं. इसके साथ ही देशद्रोह और रूस के साथ सहयोग करने के 651 मामले सरकारी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किये गये हैं. जेलेंस्की का कहना है, "राष्ट्रीय सुरक्षा की बुनियाद के खिलाफ इस तरह के मामले...मौजूदा नेताओं के सामने गंभीर सवाल खड़े करते हैं."

जेलेंस्की ने सोमवार को वासिल मालिउक को एसबीयू का कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया. मालिउक मार्च 2020 से उप प्रमुख का कार्यभार संभाल रहे थे.

यूक्रेन के सुरक्षा तंत्र में रूसी जासूसों के घुसपैठ की खबर से पश्चिमी देश और अमेरिका थोड़े हैरान  हैं. हालांकि अमेरिका का कहना है कि वह यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा करना जारी रखेगा. अमेरिका के मुताबिक यूक्रेन इन जानकारियों का इस्तेमाल रूस के हमलों का जवाब देने में करता है.

जेलेंस्की के करीबियों पर कार्रवाई

जेलेंस्की दुनिया के मंच पर युद्ध के दौर में निर्णायक नेता के रूप में उभरे हैं. बीते दिनों उनकी आलोचना हो रही थी कि उन्होंने अपने मित्रों और बाहरी लोगों को ऐसे पदों पर नियुक्त किया है जिसके लिए वे अयोग्य थे.

बाकानोव जेलेंस्की के बचपन के दोस्त और प्रमुख सहयोगी रहे हैंतस्वीर: Photoshot/picture alliance

दक्षिणी यूक्रेन में बचपन से ही जेलेंस्की के मित्र रहे बाकनोव उनके टेलिविजन करियर के दौरान उनका मीडिया कारोबार भी संभालते थे. उसके बाद उन्होंने उस अभियान का भी नेतृत्व किया जिसने जेलेंस्की को टीवी सीरीज में राष्ट्रपति की भूमिका से सीधे असल राष्ट्रपति बना दिया और वो भी भारी बहुमत से. दूसरी तरफ वेनेडिक्टोवा एक कानूनी जानकार हैं और जेलेंस्की के राजनीति में उतरने के बाद उन्हें न्यायिक सुधारों पर सलाह देती रही हैं.

बीते महीने यूक्रेन ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और एक कारोबारी को रूसी जासूसों के नेटवर्क का हिस्से होने के आरोप में हिरासत में ले लिया था. सिक्योरिटी सर्विस एसबीयू ने तब बताया था कि इनमें एक कैबिनेट मंत्रियों के सचिवालय का वरिष्ठ अधिकारी और दूसरा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का प्रमुख था. इन लोगों पर खुफिया सूचनाएं रूसी अधिकारियों तक पहुंचाने के आरोप लगे थे.

हाल ही में जेलेंस्की ने पांच देशों में यूक्रेन के राजदूतों को भी उनके पदों से हटा दिया था. इनमें जर्मनी, भारत, हंगरी, नॉर्वे और चेक रिपब्लिक के राजदूत थे.

यूक्रेन पर नजर रखने वाले विश्लेषकों का कहना है कि जेलेंस्की इन कदमों के जरिये यह संदेश देना चाहते हैं कि वह काम में किसी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं करेंगे भले ही उनका कोई करीबी इसमें शामिल क्यों ना हो. यूक्रेन में प्रमुख पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ जेलेंस्की की कठोर बातें बीते महीनों में लगातार सामने आती रही हैं.

एनआर/वीके (रॉयटर्स, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें