1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बच्चों की तरह खेले और हारे: शेन वॉर्न

१८ अप्रैल २०११

कोलकाता से मिली करारी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने अपनी टीम की खिंचाई की. वॉर्न के मुताबिक टीम बच्चों की तरह क्रिकेट खेली. राजस्थान ने बनाया आईपीएल-4 का सबसे कम स्कोर.

टीम के प्रदर्शन से निराश वॉर्नतस्वीर: UNI

आईपीएल-4 में बीते कुछ दिनों से हर मैच में 160, 180 या इससे भी ज्यादा रन बन रहे हैं. कई टीमें इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत भी रही हैं. लेकिन रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने लचर बल्लेबाजी का ऐसा नमूना पेश किया कि उसके प्रशंसकों को शर्मिंदा होना पड़ा. टीम सिर्फ 15.1 ओवर में 81 रन बनाकर ढेर हो गई.

मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने घरेलू मैदान पर जल्दी दो झटके लगे. लेकिन कप्तान गौतम गंभीर और मनोज तिवारी ने बिना जल्दबाजी किए राजस्थान को आठ विकेट से हरा दिया. दोनों के बीच हुई 54 रन की साझेदारी जीत के लिए काफी रही.

इस करारी हार से राजस्थान के कप्तान शेन वॉर्न खासे निराश हैं. वॉर्न ने कहा, ''हमारे खिलाड़ियों ने कुछ बहुत बेवकूफी भरे शॉट खेले. उन्होंने बच्चों जैसी क्रिकेट खेली. यह बेहद हताश करने वाला है. हमारी तैयारियां बड़ी अच्छी थीं. अभ्यास सत्र शानदार रहा और ऐसा लगा कि हम बढ़िया प्रदर्शन करेंगे.''

मैन ऑफ द मैच नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी चुने गए. बालाजी तीन ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च कर तीन विकेट ले उड़े. इनमें हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ धुआंधार 185 रन की नाबाद पारी खेलने वाले शेन वॉटसन का विकेट भी शुमार रहा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें